रायपुर। Raipur News: कल पीएम मोदी रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे। रायपुर में मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस द्वारा आवागमन और पार्किंग की व्यवस्था के लिए रुट प्लान जारी किया है। जारी किए रुट प्लान के मुताबिक पार्किंग की व्यवस्था चार जगहों पर की गई है।
आयुर्वेदिक कॉलेज में होगी पार्किंग व्यवस्था
भाजपा के आम सभा कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों को टाटीबंध की ओर से एवं रायपुर शहर की ओर से GE रोड होकर आवागमन करेंगे एवं NIT Ground, BRTS सिटीबस डिपो एवं क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में आपन वाहन पार्क करेगें।
पीएम की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
कार्यक्रम प्रदेश भर से लोग रायपुर पहुंचेगें। इसलिए पुलिस ने पीएम की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है। प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
पीएम मोदी के रायपुर दौरे का समय बदला
पीएम मोदी के रायपुर दौरे को लेकर समय में बदलाव हुआ है। अब पीएम मोदी 10:45 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। पहले 9:45 पर रायपुर आना था। बता दें कि 7 जुलाई को पीएम रायपुर दौरे पर आ रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन
गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ में दौरे का दूसरा दिन है। एक दिन पहले ही 5 जुलाई को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। आज सुबह से अमित शाह पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहें। यह बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में हो रही है।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा । बता दें कि मिशन 2023 को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में आना-जाना लगा है। बैठक खत्म होने के बाद शाह आज सुबह 10 दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें:
6 July Ka Panchang: क्या आज कर पाएंगे ये काम? आज का पंचांग में जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त
Healthy Skin Tips: चेहरे से दाग हटाना है तो, अपनाएं ये देसी नुस्खे
Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत