Advertisment

Bhopal Route Divert: मेट्रो स्टील ब्रिज निर्माण के चलते 28 मार्च तक डायवर्ट रहेंगे ये रूट, भोपाल की इन सड़कों पर जाने से बचें

Bhopal Route Divert: 28 मार्च तक भोपाल में रूट डायवर्ट किया गया है। आप इन रास्तों का उपयोग कर परेशानी से बच सकते हैं।

author-image
Rahul Sharma
Bhopal Route Divert: मेट्रो स्टील ब्रिज निर्माण के चलते 28 मार्च तक डायवर्ट रहेंगे ये रूट, भोपाल की इन सड़कों पर जाने से बचें

   हाइलाइट्स

  • मेट्रो कंपनी कर रही स्टील ब्रिज का निर्माण
  • निर्माण के चलते 28 मार्च तक रूट परिवर्तित
  • हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहे तक रोड रहेगा बंद
Advertisment

Bhopal Route Divert: मेट्रो स्टील ब्रिज निर्माण के चलते 28 मार्च तक भोपाल में रूट डायवर्ट किया गया है।

डायवर्जन के पहले दिन ही इस इलाके में शाम को ट्रैफिक जाम हो गया।

घंटों वाहन रेंगते रहे, ऐसे में जहां तक हो सके आप भोपाल की इन सड़कों पर जाने से बचें।

   इस कारण लिया ट्रैफिक डायवर्जन

मेट्रो कंपनी ने भोपाल में हबीबगंज स्थित रेलवे के डीआरएम ऑफिस से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास तक स्टील ब्रिज बनाने का काम शुरु कर दिया है।

Advertisment

जिसके चलते मेट्रो कंपनी ने 1 मार्च से 28 मार्च तक ट्रैफिक डायवर्जन (Bhopal Route Divert) लिया है।

   हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहे तक रोड पूर्णत: बंद

स्टील ब्रिज दो पार्टस में तैयार होगा। जिसके कारण इसके गर्डर सड़क और रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर लांच होने में काफी समय लगेगा।

यही कारण है कि हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहे तक की रोड को बंद (Bhopal Route Divert) कर दिया है।

Advertisment

   पहले दिन बेकाबू हुए हालात

डायवर्जन के पहले दिन 1 मार्च को समय पर लोगों को जानकारी नहीं मिलने से हालात बेकाबू हो गए।

दिनभर जाम लगा रहा। शाम के समय आईएसबीटी से हबीबगंज नाके तक वाहन रेंगते रहे।

   इन रूट का करें इस्तेमाल

1. आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले वाहन: आईएसबीटी, सांची बूथ केन्द्र, कस्तुरबा अस्पताल, डीआरएम ऑफिस, शक्ति नगर, बीएसएनएल तिराहा, आरआरएल होकर होशंगाबाद रोड की ओर जा सकेंगे।

Advertisment

2. होशंगाबाद रोड से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन: आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्ति नगर चौराहा, डीआरएम ऑफिस, कस्तुरबा हास्पिटल, सांची बूथ केन्द्र होकर आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

   ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात के नियमों का पालन करें व परिवर्तित मार्ग (Bhopal Route Divert) का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर 0755 2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Bhopal Route Divert avoid going on these roads of bhopal bhopal traffic jam route diverted due to metro construction भोपाल रूट डायवर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें