भोपाल। पीएम मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। पहले प्रधानमंत्री भोपाल आएंगे यहां वह 500 मीटर का रोड शो करेंगे। रोड शो का रुट तय हो गया है। रोड शो राजभवन से पुराने पुलिस कंट्रोल रुम तक होगा।
पहले डेढ़ किमी. तक होना था रोड शो
बता दें पहले प्रधानमंत्री का रोड शो डेढ़ किलोमीटर तक होना था । लेकिन अब इसे घटा कर 500 मीटर का किया गया है। भोपाल में पीएम रानीकमलापति रेलवे स्टेशन पर प्रदेश की दो नई वंदे भारत ट्रेनोें को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही करीब 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीडी शर्मा ने कहा कि रोड शो भले ही 5 सौ मीटर का होगा लेकिन इसे विशेष प्रयासों के साथ संपन्न किया जाएगा। मोदी जी के इस कार्यक्रम मेें दूसरे राज्यों से भी लोग आ रहे हैं। अन्य राज्यों के लोग कार्यक्रम में विस्तारक की भूमिका में रहेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी खास स्वागत होगा।
सीएम ने लिया तैयारियां का जायजा
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने खुद तैयारियों का जायजा लिया है। सीएम ने इस दौरान मोतीला नेहरु स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी साथ ही यह निर्देश दिए कि लोगों के रहने और खाने की व्यस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बारिश से बचने के लिए उतित प्रबंध होने चाहिए।
रानी कमलापति स्टेशन में बदली व्यवस्था
पीएम मोदी के दौरे को लेकर रानी कमलापति स्टेशन की व्यवस्था में 25, 26 और 27 जून को बदलाव किया गया। रेलवे ने जारी की सूचना में बताया कि नई व्यवस्था में कार्यक्रम को लेकर प्लेटफॉम नंबर 1 पर लोगों की एंट्री बैन रहेगी। वहीं यात्रियों को ले जाने और छोड़ने की व्यवस्था भी बंद रहेगी। वहीं स्टेशन पर 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।