Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज फिर कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की गई।
3 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे केजरीवाल
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। बता दें कि स्पेशल जज न्याय विंदु की अदालत में आज सुनवाई की गई।
इस दौरान ईडी की तरफ से ASG एस वी राजू मौजूद रहे। वहीं, वकील विक्रम चौधरी ने केजरीवाल की पैरवी की।
विक्रम चौधरी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया हुआ है।
केजरीवाल के वकील की दलीलें
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील विक्रम चौधरी ने दलीलें दीं। उन्होंने कहा कि फैसला सुरक्षित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत मे जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं, एक पार्टी के मुखिया। एक राष्ट्रीय पार्टी के मुखिया से समाज को कोई खतरा नहीं हो सकता है।
विक्रम चौधरी ने कहा कि इस मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 में केस दर्ज किया था। वे सीबीआई के मामले में आरोपी नहीं हैं।
22 अगस्त को ईडी ने मामला दर्ज किया। उसके बाद सीबीआई ने पूछताछ की, जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला।
वकील चौधरी ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजे गए सभी समन के बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा कि ईडी ने जो पहला समन जारी किया था। उसके जवाब में ईडी से पूछा गया था कि दिल्ली सीएम को किस हैसियत से समन भेजा गया।
उसके बाद ईडी से सवाल भेजने को लेकर पूछा गया। चौधरी ने आगे कहा कि ED ने चौथा समन ईमेल से भेजा था। चौथे समन में ED ने कहा था कि उनको निजी रूप से बुलाया है वह तब भी मामले में आरोपी नहीं थे।
पहले 19 जून तक बढ़ाई गई थी ज्यूडिशियल कस्टडी
कोर्ट ने पहले भी 5 जून को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाई थी। इसे आज यानी 19 जून तक बढ़ा दिया गया था। इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की जमानत की मांग वाली अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। ये गिरफ्तारी आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में की गई थी।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से पहले वे 10 दिन ED की हिरासत में रहे। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली के तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया। इसी बीच लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार-प्रसार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी।