Advertisment

भोपाल में अवैध पार्किंग पर लगेगी लगाम: कच्ची रसीद की जगह POS मशीन से मिलेगी स्लिप, जहां मशीन नहीं वहां न दें पार्किंग

Bhopal Parking Issue: राजधानी भोपाल की सभी पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क की कच्ची रसीदें कटना अब बंद हो जाएंगी।

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में अवैध पार्किंग पर लगेगी लगाम: कच्ची रसीद की जगह POS मशीन से मिलेगी स्लिप, जहां मशीन नहीं वहां न दें पार्किंग

Bhopal Parking Issue: राजधानी भोपाल की सभी पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क की कच्ची रसीदें कटना अब बंद हो जाएंगी। लोगों को पार्किंग के लिए पीओएस मशीन से ही स्लिप मिलेगी और पार्किंग चार्ज जमा होगा। निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव ने शुक्रवार को निगम की होर्डिंग और पार्किंग शाखा की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। इससे पहले निगम परिषद की मीटिंग में अवैध पार्किंग का मुद्दा जमकर उठा था।

Advertisment

पर्ची देने वालों पर होगी कार्रवाई

कमिश्नर यादव ने कहा कि छपी हुई रसीदों से कई जगह उनकी कॉपी बनाकर अवैध वसूल हो रही थी। जिसके बाद पार्किंग स्थलों से तत्काल ये रसीदें वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है। यदि कहीं की भी छपी हुई रसीद के जरिए पार्किंग शुल्क वसूल किया जाना पाया जाता है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। होर्डिंग संचालकों पर बकाया राशि की वसूली एवं भुगतान न करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई भी हो।

केवल मशीन से काटी जाए पार्किंग की रसीद

निगम कमिश्नर यादव ने आज यानी शुक्रवार को मीटिंग में  निगम की होर्डिंग, पार्किंग शाखा के कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पार्किंग शुल्क वसूली प्रक्रिया, मल्टी लेवल पार्किंग, प्रीमियर पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही होर्डिंग की प्रक्रिया और होर्डिंग संचालकों पर बकाया राशि की प्राप्ति के लिए की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्किंग शुल्क की रसीदें पीओएस मशीन के माध्यम से ही जारी की जाएं।

कच्ची स्लिप पर रोक

सभी पार्किंग स्थलों पर पीओएस मशीनें उपलब्ध कराने और पूर्व में जारी छपी हुई रसीद, कट्टों को तत्काल वापस लिया जाए। जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में पीओएस मशीनें शीघ्रता से उपलब्ध कराएंगे। जहां पीओएस मशीनें उपलब्ध नहीं होती, उन स्थानों पर पार्किंग शुल्क की वसूली तत्काल रोकी जाए।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें