Advertisment

Ross Taylor Retires: न्यूजीलैंड के No.-1 बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस दिन खेलेंगे फेयरवेल मैच

Ross Taylor Retires: न्यूजीलैंड के No.-1 बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस दिन खेलेंगे फेयरवेल मैच Ross Taylor Retires: New Zealand's No.-1 batsman said goodbye to international cricket, will play farewell match on this day

author-image
Bansal News
Ross Taylor Retires: न्यूजीलैंड के No.-1 बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस दिन खेलेंगे फेयरवेल मैच

Ross Taylor Retires: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने मौजूदा घरेलू सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है । बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाला दूसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा । वह इसमें डेनियल विटोरी के 112 टेस्ट की बराबरी कर लेंगे । वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेलेंगे लेकिन आस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला और मार्च अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलेंगे ।

Advertisment

नीदरलैंड के खिलाफ अपने गृहनगर हैमिल्टन में चार अप्रैल को होने वाला चौथा वनडे टेलर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा । उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा ,‘‘ यह शानदार सफर रहा और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व कर सका । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना सौभाग्य रहा । इतनी सारी यादें और दोस्ती की सौगात मिली है । लेकिन सभी अच्छी चीजें कभी खत्म होती ही है और मेरे लिये यह सही समय है ।’’

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट और वनडे में मिलकर सर्वाधिक रन बनाये हैं । उन्होंने टेस्ट में 19 शतक समेत 7584 रन बनाये जो मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के बाद सर्वाधिक हैं । वहीं वनडे में उन्होंने 8581 रन बनाये जिसमें 21 शतक शामिल हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में पहला टेस्ट खेला और 233 वनडे में से पहला वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में खेला । उन्होंने 102 टी20 मैच भी खेले हैं और न्यूजीलैंड के लिये तीनों प्रारूपों में सौ से अधिक मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं ।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने उन्हें देश के महानतम क्रिकेटरों में से एक बताते हुए कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के मन में उनके लिये अपार सम्मान रहेगा । हम न्यूजीलैंड क्रिकेट में उनके योगदान के लिये धन्यवाद देते हैं ।’’ विलियमसन ने कहा ,‘‘ रोस लंबे समय से टीम का सदस्य है और क्रिकेट में अपने योगदान पर उसे गर्व होगा । वह शानदार खिलाड़ी है और उसके साथ विभिन्न प्रारूपों में इतनी साझेदारियों में शामिल रहना सुखद रहा । विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल उसमें से एक है ।’’ न्यूजीलैंड ने जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया था ।

Advertisment
Retires kiwi batter ross taylor retire luteru ross taylor! ross taylor ross taylor 100 ross taylor 2nd test ross taylor 80 runs ross taylor batting ross taylor best batting ross taylor cricket ross taylor day 3 ross taylor edgbaston ross taylor hundred ross taylor interview ross taylor latest news ross taylor news ross taylor on his retierment ross taylor retire ross taylor retire from cricket ross taylor retired or not ross taylor retirement ross taylor retirement hindi ross taylor retirement hindi news ross taylor retirement news ross taylor retirement odi ross taylor retirement status ross taylor retirement test Ross Taylor Retires ross taylor sixes ross taylor sports ross taylor t20 world ross taylor vs england ross taylor vs india ross taylor vs virat kohli ross taylor wife taylor taylor cross taylor ipl toss taylor virat kohli vs ross taylor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें