Advertisment

Rose Day 2025: अपने क्रश को ऐसे करें विश, पढ़ते ही प्रेमी के चेहरे पर आएगी मुस्कान

रोज़ डे पर अपने क्रश या प्रेमी को इन शायराना अंदाज में विश करें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Rose Day 2025 Wishes

Rose Day 2025: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे होता है। इस दिन आप जिन्हें पसंद करते हैं उन्हें रोज़ देकर विश करते हैं। रोज़ डे के लिए अपने क्रश को थोड़े शायराना अंदाज में विश करना चाहते हैं, तो ये विशेज़ आपके बहुत काम आ सकती हैं। इन विशेज़ को पढ़कर आपके क्रश का मूड खिल उठेगा। आपके क्रश के चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान लाने के लिए रोज़ डे पर अपने क्रश को ये विशेज़ जरूर भेजें। 

Advertisment

अपने क्रश या पार्टनर को ऐसे करें विश-

Rose Day 2025 Wishes

आपकी आवाज है सबसे खास

हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज

यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास

इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़

हैप्पी रोज़ डे!

Rose Day 2025 Wishes

जब से हम आपसे मिले हैं, 

हम हंसते हैं, खुश होते हैं और अपनी जिंदगी को जीते हैं,

आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,

इस गुलाब के साथ कहते हैं 

हम कि नहीं रह सकते आपके बिन

Happy Rose Day

Rose Day 2025 Wishes

एक फूल सिखाता है हमेशा खुशियां फैलाना

एक फूल सिखाता है हर मौसम में मुस्कुराना

एक फूल सिखाता है किसी के प्यार के लिए मर मिट जाना

एक फूल सिखाता है अपनी जिंदगी औरों के लिए जी जाना

Happy Rose Day

Rose Day 2025 Wishes

गुलाब खिलते रहें आपके जीवन में

खुशियां बनी रहें आपके आंगन में

हर रास्ते पर मिले बहार आपको

दिल से यही दुआ हर बार आपको

हैप्पी रोज डे

Rose Day 2025 Wishes

बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया।

Happy Rose Day

Rose Day 2025 Wishes

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,

बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।

हर शख्स का अपना अंदाज होता है।

कोई जिंदगी में प्यार तो

कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

हैप्पी रोज डे

ये भी पढ़ें- Rose Day 2025: अपने क्रश को पहले कौन सा गुलाब देना ज्यादा सही..? जानें हर रंग के गुलाब का सही मतलब!

valentine day rose day wishes Rose Day 2025 Valentines Day 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें