/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-05T134946.602.webp)
Rose Day 2025: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस वीक का पहला दिन रोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। अपनी फीलिंग्स को जताने के लिए अपने पार्टनर को गुलाब देना एक खूबसूरत तरीका है। रोज़ डे पर प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब देकर प्यार जताते हैं। रोज़ डे मनाने के पीछे कई दिलचस्प कारण हैं। Rose Day पर गुलाब देने के ट्रेंड को देखें तो इसका एक कनेक्शन ग्रीक माइथोलॉजी से भी देखा जा सकता है।
रोमन-ग्रीक माइथोलॉजी में रोज़ डे का मतलब
रोमन और ग्रीक माइथोलॉजी में गुलाब (Rose) को Aphrodite यानी वीनस से जोड़कर देखा जाता है। इस माइथोलॉजी के अनुसार वीनस को प्यार की देवी माना जाता है। गुलाब को प्यार, पैशन, फ्रेंडशिप और एडमिरेशन का सिंबल माना जाता है।
हर रंग के गुलाब का अलग मतलब
अगर आप भी किसी को गुलाब देना चाहते हैं, तो सबसे पहले गुलाब देने के मतलब को जान लीजिए। क्या आप जानते हैं? हर बार लाल गुलाब से ही बात नहीं बनती। कई बार सफेद, पीले या गुलाबी रंग के Rose देना भी सही होता है। इसलिए हर रंग के गुलाब का सही मतलब जानना बहुत जरूरी होता है।
लाल गुलाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-05T143645.892-300x189.webp)
सबसे पहले लाल रंग के गुलाब की बात करते हैं। लाल रंग का गुलाब तभी दें, जब आप प्यार का इजहार कर चुके हों। साथ ही रिश्ते में दोनों तरफ से सहमती हो, तब लाल रंग का गुलाब देना सही है। क्योंकि लाल प्यार और रोमांस का कलर है। शुरुआती दोस्ती में ही अगर आप लाल गुलाब देंगे तो बात बनने की जगह बिगड़ सकती है।
पीला गुलाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-05T143823.188-300x189.webp)
यदि आप किसी के साथ प्यार में हैं, लेकिन अभी तक सामने वाले का जवाब नहीं मिला है, तो लाल गुलाब की जगह पीला गुलाब देना ज्यादा सही होगा। पीले रंग रंग के गुलाब को फ्रेंडशिप और खुशी का प्रतीक माना जाता है।
पिंक गुलाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-05T144230.492-300x189.webp)
यदि आप किसी को सम्मान में Rose Day पर गुलाब देना चाहते हैं, तो पिंक गुलाब देना बेस्ट होगा। ये रंग ग्रैटिट्यूड और एप्रिसिएशन का सिंबल माना जाता है। इस रंग का मतलब है कि आप Thank You कहना चाहते हैं या फिर आप सामने वाले को एप्रिशिएट कर रहे हैं।
सफेद गुलाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-05T144421.459-300x189.webp)
सफेद गुलाब को शांति और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी के साथ मतभेद खत्म करके नई शुरुआत करना चाहते हैं, या शांति के साथ रिश्ते की नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो सफेद रंग का गुलाब देना सही होगा। इससे आपके रिश्ते की शांति से शुरुआत हो सकती है।
ऑरेंज गुलाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-05T144706.531-300x189.webp)
ऑरेंज रंग पैशन और जोश का प्रतीक है। यदि आप किसी रिश्ते में पैशन भरना चाहते हैं, तो इस बार 7 फरवरी को आप ऑरेंज गुलाब दें।
ये भी पढ़ें- Valentine Week 2025: तीन दिन बाद शुरू हो रहा है प्यार का सप्ताह, यहां देखें कब आएगा रोज, प्रपोज, प्रॉमिस, चॉकलेट डे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें