Room Heater Side Effect : अगर आप भी सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग करते हैं life style तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। how to use room heater दरअसल यूपी के संभल में एक कपल को रूम हीटर का room heater using tips उपयोग करना जानलेवा साबित हुआ। जहां कमरे में रूम हीटर जलाकर सोने से कपल की मौत हो गई तो वहीं बच्चे की हालत बनी हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। ऐसे में यदि आप भी हीटर का उपयोग करते हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि हीटर का उपयोग कैसे और कब करना चाहिए। साथ ही कौन से हीटर आपके लिए सही हैं।
क्या होगा अगर कमरे में हीटर जलाकर सोएंगे तो —
आपको बता दें कमरे में हीटर जलाकर सोने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। डॉक्टर्स ने इसके लिए चेताया है। विशेषज्ञों के अनुसार कमरे में रातभर हीटर जलाकर सोने से आपको अनिंद्रा की समस्या घेर सकती है। इतना ही नहीं इससे ड्राई स्किन,एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं हीटर से निकलने वाली हानिकारक गैस आपको दम भी घोट सकती है। जिससे आप अपनी जान से हाथ धो सकते हैं।
जानलेवा हो सकती हैं हीटर से निकलती जहरीली गैसें —
रूम हीटर कमरे को गर्म करने के लिए कुछ गैसे उत्सर्जित करता है। जिससे हीटर से कार्बन मोनोक्साइड गैस निकलती है। जो हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इससे सीने में दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं स्मोकिंग करने वालों के लिए ये खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
नींद में मौतों का खतरा बढ़ जाता है —
आपको बता दें रूम में गैस हीटर का उपयोग करने से नींद में होने वाली मौतों का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। इससे निकलने वाली कार्बन मोनोक्साइड गैस शरीर में खून की सप्लाई को बंद कर सकता है। इससे होता यूं है कि व्यक्ति के दिमाग तक खून की सप्लाई नहीं हो पाता जिससे ब्रेन हेमरेज और अचानक होने वाली मौत के चांसेस बढ़ जाते हैं।
ड्राई स्किन, कन्जंक्टिवाइटिस और एलर्जी की हो सकती है शिकायत —
विशेषज्ञों की मानें तो कमरे में हीटर जलाकर सोने से ड्राई स्किन, एलर्जी और कन्जंक्टिवाइटिस की समस्या बढ़ सकती है। ‘पिंक आई’ के नाम से पहचानी जाने वाली आई कन्जंक्टिवाइटिस की समस्या एक आम समस्या है। इसमें आंखों की कंजक्टिवा में सूजन आ जाती है। कंजक्टिवा पलकों और आंख के अंदर के सफेद हिस्से को कवर करने वाली पारदर्शी और पतली परत होती है। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप जब भी हीटर जलाएं तो कमरे में एक बाल्टी पानी जरूर रखें। ताकि कमरे में नमी बरकरार बनी रहे।
रूम हीटर के उपयोग के समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान —
- आप जब भी हीटर का उपयोग करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हीटर के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ, या कागज, पेपर, फर्नीचर आदि न रखा हो। इन सबकी दूरी रूम हीटर से कम से कम 2 से 3 फीट की हो।’
- हीटर हमेशा किसी कठोर सतह पर रखें हो न कि किसी कार्पेट, लकड़ी या प्लास्टिक के ऊपर।
- ध्यान रखें बच्चे हीटर के आसपास न जाएं।
- हीटर को कभी भी खुला न छोड़ें। जहरीली कार्बन मोनोक्साइड गैस से बचने के लिए कमरे से बाहर निकलने या बिस्तर पर जाने से पहले हीटर को ध्यान से बंद कर दें। साथ ही उसका प्लग जरूर निकाल दें।
कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने के ये हैं संकेत-
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- पेट में दर्द
- असहज महसूस होना
- उल्टी आना