Romantic Honeymoon Destinations: देश में एक बार फिर से शादी-ब्याह का मौसम आने वाला है. एक अनुमान के मुताबिक, एक सीजन में तकरीबन 60 से 70 लाख जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधते हैं. अगर आपकी भी शादी ठंड के मौसम यानी नवंबर और दिसंबर के महीने के करीब होने जा रही है, तो भारत में स्थित यह हनीमून डेस्टिनेशन आपके लिए यादगार साबित होंगे.
केरल के हिल स्टेशन
केरल के मुन्नार शहर और कोवलम शहर में कपल्स घूमने के लिए जा सकते हैं. मुन्नार केरल का खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. वहीं कोवलम हनीमून के लिए परफेक्ट जगह मानी जाती है.
लद्दाख की बर्फीली पहारियाँ
नई-नई शादी हुई है और पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो लद्दाख की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. पार्टनर के साथ बर्फीली पहाड़ियों पर घूमने का मजा कुछ अलग ही होगा.
कर्नाटक के कॉफ़ी बगान
शादीशुदा लोग पार्टनर के साथ कर्नाटक के कुर्ग में घूमने जा सकते हैं. कुर्ग पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. यहां आप पार्टनर के साथ ट्रेकिंग, घुड़सवारी, कॉफी बागानों के भ्रमण का लुत्फ उठा सकते हैं.
शिलॉन्ग की हरियाली
पर्यटकों का पसंदीदा मेघालय का शिलांग शहर कपल्स के लिए भी परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां की हरियाली और पहाड़ों की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है. यहां के शांत माहौल में कपल को एक दूसरे के साथ यादगार समय बिताने का शानदार मौका मिलेगा.
जैसलमेर का शाही किला
अगर आप हनीमून के साथ ही आर्ट और कल्चर को भी सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो जैसलमेर आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यहां स्थित शाही किलों में रुकना अपने आप में एक शानदार आइडिया है. कपल्स यहां डेजर्ट सफारी, कैंपिंग, बोनफायर का आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
CG News: कर्वधा के ग्रामीण इलाके में भीषण आगजनी, 100 एकड़ में लगी गन्ने की फसल खाक
Exam Tips: एग्जाम के समय न बनाएं कोई बहाने, इन 4 तरीकों से बढ़ाएं अपना फोकस
Indore News: वार्ड बंटे, न जोन बने, कई साल से कागजों में अटका स्वीकृत प्रस्ताव, पढ़ें पूरी खबर
Gajar Ka Halwa Recipe: इस दिवाली घर पर ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, जानें पूरी विधि
Romantic Honeymoon Destinations, Budget friendly honeymoon destinations, Destinations in India, बढ़ाएगी रोमांस, 5 टॉप डेस्टिनेशन्स