एमपी के खरगोन में अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिल रहे हैं, जहां मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से अब युवाओं की भर्ती शुरू कर दी गई है…यहां पर 20 सितंबर को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय आई. टी. आई. कॉलेज, उमरखली रोड खरगोन में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा… इसमें , 8वीं, 12वीं, आईटीआई पास और ग्रेजुएशन किए कैडिंडेट अप्लाई कर सकते हैं…इसमें एज लिमिट 18 से 30 साल के बीच रखी गई है…एजुकेशन एबिलिटी से जुड़े सर्टिफिकेट, रोजगार कार्यालय का पंजीयन यानी कि Employment Exchange Registration,आधार कार्ड, जाति और मूल निवासी सर्टिफिकेट की फॉटो कॉपी शामिल हैं…इसके साथ ही 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जाएं…MPPSC ASSISTANT PROFESSOR 2022 की परीक्षा की…तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से खोले जा रहे हैं….Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए एक सब्जैक्ट वेद के लिए ये सूचना जारी की गई है.
आज का मुद्दा: बाबा बागेश्वर धाम का ज्ञान, अल्पसंख्यक हिंदू पर घमासान, धीरेंद्र शास्त्री ने जताई चिंता
भोपाल पहुंचे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश में कम हो रही हिंदू आबादी पर गंभीर चिंता जताई.बिना...