पोर्ट ब्लेयर। PM Modi Rojgar Mela प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ‘रोजगार मेले’ के तहत नए भर्ती किए गए लोगों को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगभग 1,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए।
रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया और मोदी ने पूरे भारत में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। केवल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रोजगार मेला अभियान के तहत सफल परीक्षार्थियों को (समूह बी और सी श्रेणियों के) लगभग 1,000 नियुक्ति पत्र दिए गए।
वितरण के बाद बोले पीएम मोदी
मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित करते कहा, ‘‘मैं रोजगार मेले के तहत आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई देता हूं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्त लोगों को भी संबोधित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए… pic.twitter.com/3CssIdWijV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
सरकारी योजनाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार एवं जटिलताओं पर अंकुश लगा है और विश्वसनीयता एवं सहूलियत बढ़ी है।’’ रोजगार मेला पोर्ट ब्लेयर स्थित ‘डॉ. बी आर आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान’ के सभागार में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक थे।
राज्य मंत्री प्रमाणिक ने कही बात
प्रमाणिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं उन सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें नियुक्ति पत्र मिले हैं। मैं स्थानीय युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।’’नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण संबंधी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के युवाओं की मांग पर मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस मामले पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं।
मैं बस इतना ही कह सकता हूं…आज के रोजगार मेले में ऐसे (1,000 सफल परीक्षार्थियों में से) अधिकतर युवा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के हैं जिन्होंने परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की और उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए।
आगामी महीनों में ऐसे और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे जो स्थानीय युवाओं को कई अवसर देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंडमान आजादी के लिए लड़ने वाले भारत के नायकों के दर्द, पसीने और खून का गवाह रहा है।
अंडमान में देखी है अपार संभावनाएं
मैं रोजगार मेले के लिए यहां आने का अवसर मिलने पर आभारी हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने कई विकासात्मक गतिविधियां देखी हैं।’’ प्रमाणिक ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘वॉटर स्पोर्ट्स’ (जल क्रीड़ा) के क्षेत्र में अंडमान में अपार संभावनाएं हैं और उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ के बैनर तले ऐसी कुछ योजनाएं शुरू करने का आश्वासन दिया, जो स्थानीय और जनजातीय युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद करेगी।
उन्होंने पोर्ट ब्लेयर स्थित ‘वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में सुविधाओं का जायजा भी लिया तथा यह जानने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत की कि युवाओं के लिए और क्या किया जा सकता है। प्रमाणिक ने कहा, ‘‘भारत के पास सर्वाधिक संख्या में युवा आबादी है और हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण में अधिकतम संख्या में युवाओं को शामिल करना है।
इसके लिए उनका स्वस्थ रहना बहुत महत्वपूर्ण है और स्वस्थ दिमाग, शरीर एवं आत्मा के लिए लोगों का खेल खेलना आवश्यक है।’’
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi MP Visit: 30 सितंबर को एमपी आएंगे राहुल गांधी, कालापीपल में जनसभा को संबोधित करेंगे
Gauraiya Shagun: घर में और आसपास गौरैया दिखना देता है ये शगुन संकेत, होते हैं ये लाभ
Minister Sudin Dhavalikar Health: गोवा के ऊर्जा मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया भर्ती
October Grah Gochar 2023: अक्टूबर में ये ग्रह मचाएंगे उठा-पटक, इन 6 ग्रहों की बदलेगी चाल
“PM Modi,Narendra Modi,Rozgar Mela,Rozgar Mela 2023,Rozgar Mela appointment letters,Rozgar Mela Job Fest,Rozgar Mela news,रोजगार मेला