Advertisment

Rojgar Mela: PM ने 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- स्‍पोर्ट्स से स्‍पेस तक कीर्तिमान रच रही बेटियां

पीएम मोदी ने रोजगार मेले के माध्‍यम से विभिन्‍न शासकिय नौकरियों में चयनित अभ्‍यर्थियों को लगभग 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए।

author-image
Bansal News
Rojgar Mela: PM ने 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- स्‍पोर्ट्स से स्‍पेस तक कीर्तिमान रच रही बेटियां

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से विभिन्‍न शासकिय नौकरियों में चयनित अभ्‍यर्थियों की को लगभग 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए।

Advertisment

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी को मजबूत करने के लिए सरकार का एक समर्पित प्रयास है।

पीएम ने युवाओं को दी बधाई

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी संकल्‍पपूर्ण सेवाओं से देश आगें बढ़ेगा। न्होंने आगें कहा कि जब सरकारी सेवाओं में नए भर्ती हुए युवा बढ़ी संख्‍या में आते हैं, तो नीतियों को लागू करने में गति और विस्‍तार मिलता हैं।

अंतरिक्ष में कीर्तिमान रच ही बेटियां

पीएम ने कहा कि आज देश की बेटियां खेल के मैदान से लेकर अंतरिक्ष तक कीर्तिमान रच रही हैं।उन्‍होंने कहा कि महिलाएं हमेशा नई ऊर्जा के साथ विभिन्‍न क्षेत्रों में बदलाव लाती रही हैं और आज देश ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धियों और निर्णयों का साक्षी बन रहा है।

Advertisment

महिला आरक्षण विधेयक पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले देश की आधी आबादी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में बहुत बड़ी ताकत मिली है। पिछले 30 वर्षों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक,  अब रिकॉर्ड मतों से पारित हो गया है और यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में लिया गया। इस तरह से नए संसद भवन में देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है।

publive-image

विकसित राष्ट्रों में शामिल होगा भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है और देश अगले कुछ वर्षों में ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

उन्‍होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में कठिनाइयों के बीच भारत का सकल घरेलू उत्‍पाद तेजी से बढ़ रहा है, उत्पादन और निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है तथा आज देश अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे में जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया।

Advertisment

प्रौद्योगिकी को लेकर बोले पीएम

प्रौद्योगिकी के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार और जटिलताओं पर अंकुश लगा है और विश्वसनीयता व सुविधा बढ़ी हैं।

लोगों ने पिछले नौ वर्षों में देखा है कि कैसे तकनीकी में परिवर्तन होने से आसानी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आधार कार्ड, डिजिटल लॉकर और ई-केवाईसी ने दस्तावेजों के लिए जटिलता समाप्त कर दी है।

नौ साल में दी 9 लाख नौकरियां- जितेंद्र

केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में करीब 9 लाख नौकरियां प्रदान की हैं, जबकि यूपीए सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में सिर्फ 6 लाख नौकरियां दीं थी।

Advertisment

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश में स्टार्टअप इको सिस्टम को समर्थन देने के साथ निजी क्षेत्र में भी नौकरियां उपलब्ध करा रही है।

46 स्थानों पर आयोजित हुआ मेला

रोज़गार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया। इसमें डाक विभाग, परमाणु ऊर्जा, राजस्व, उच्च शिक्षा और रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों समेत अन्‍य विभागों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्‍ति पत्र दिए गए है।

ये भी पढ़ें: 

CG News: साल में सिर्फ एक ही दिन खुलता है यह मंदिर, दर्शन करने देशभर से जुट रहे श्रद्धालु

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए जंग, बीजेपी लागू कर सकती है एमपी फार्मूला

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इलेक्शन मोड में कांग्रेस, लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP News: गुर्जर महाकुंभ में शामिल BSP सांसद समेत सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरी खबर  

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इलेक्शन मोड में कांग्रेस, लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rojgar Mela, PM Modi, Appointment Letter, Bansal News, रोजगार मेला, पीएम मोदी, नियुक्ति पत्र, बंसल न्‍यूज

PM Modi Bansal News बंसल न्यूज़ पीएम मोदी rojgar mela रोजगार मेला Appointment Letter नियुक्ति पत्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें