Advertisment

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: अब इस राज्य में होने वाला है रोजगार मेले का आयोजन, सैकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी

Rojgar Mela: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, अब इस राज्य में होने वाला है रोजगार मेले का आयोजन, सैकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी

author-image
Manya Jain
Rojgar Mela

Rojgar Mela

Rojgar Mela: देश में कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस रोजगार मेले में अलग-अलग जगहें और सेक्टर की कंपनियां कई पदों पर वैकेंसी लेकर आती हैं.

Advertisment

अगर आप भी नौकरी की तालश में हैं तो आपके लिए (Rojgar Mela) ये काम की खबर है. आज हम आपके लिए राज्य में लग रहे रोजगार मेला के बारे में बताएंगे. बता दें यह मेला 14 अक्टूबर को प्रयागराज आयोजित होने वाला है.

जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से नैनी स्थित आईटीआई (Rojgar Mela) कॉलेज में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में आपको भाग लेने के लिए संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

500 युवाओं को मिलेगा रोजगार 

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के मेला सहायक मारूप अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भी  नैनी, झूंसी के अंदावा और जसरा में रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है. गांव के युवाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए अब शहर से 6 किलोमीटर दूर रोजगार मेला आयोजित कराया जा रहा है.

Advertisment

इस रोजगार मेले के अंतर्गत 500 अभ्यर्थियों को नौकरी (Employment fair) मिलेगी. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की डस्की स्टैलिन प्रा.लि., हिन्डालको लिमिटेड(विजन इण्डिया), अमास स्किल वेंचर्स प्रा.लि., मेराकी वेंचर्स प्रा.लि. आदि कंपनियां शामिल होंगी.

कई युवाओं को मिला था रोजगार 

पिछली बार आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम (ROJGAR MELA) से 1090 युवाओं को नौकरी का अवसर मिला था। इस बार भी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को विभिन्न शहरों में काम करने का मौका दिया जाएगा।

इस रोजगार मेले में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता (Rojgar Mela) के अनुसार सैलरी दी जाएगा।

ये भी पढ़े: Sarkari Naukri Bharti: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी! इस राज्य की केंद्रीय यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती

कौन कर सकता है आवेदन 

इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, एमबीए, एमटेक, बीटेक, आईटीआई, और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

इन उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीकरण (job for 500 post) कर सकते हैं. साथ ही अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं जाति प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी लेकर इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं।

आपको पदों से संबंधित सभी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर मिल।

छत्तीसगढ़ में भी नौकरी का पिटारा 

अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी  (Rojgar Mela) है और नौकरी की तलाश में हैं तो हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियरों के 102 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। इनमें 86 सिविल और 16 विद्युत-यांत्रिकी के उप अभियंता के पद शामिल हैं।

मुख्यमंत्री की विशेष पहल से अब सरकारी सेवा के 6,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियों (Employment fair)  की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

CG Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में इतने पदों पर निकली भर्ती, सीएम साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी 

jobs news rojgar mela रोजगार मेला Employment fair in Prayagraj where will the employment fair be held in Prayagraj when will the employment fair be held in Prayagraj how many posts will be filled in the employment fair eligibility to participate in the employment fair how much salary will the selected youth get प्रयागराज में रोजगार मेला प्रयागराज में कहां लगेगा रोजगार मेल प्रयागराज में कब लगेगा रोजगार मेला रोजगार मेल में कितने पदों पर होगी बहाली JOB FAIR JOB FAIR 2024 rojgaar ka avsar job for 500 post
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें