ROJGAR MELA IN BHOPAL: रोजगार मेले का आयोजन गुरूवार 28 जुलाई को प्रात: साढ़े 10 बजे से मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा भोपाल में होगा । इस रोजगार मेले में महिला एवं पुरूष आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं ।भोपाल कलैक्टर अविनाश लवानिया ने बताया है कि रोजगार मेले में 108 और 100 डायल इमरजेंसी मैनेजमेंट ट्रेनिंग इन्स्टीटयूट प्राइवेट लिमिटेड, फयूजन माइक्रो फाइनेंस भोपाल, पे.टी.एम., श्री शिवम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, मेग्नम बीपीओ, आई.एम.पी.एस, अटेम्पस प्राइवेट लिमिटेड, फाइव एस डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नोटास्क प्राइवेट लिमिटेड, एल.आई.सी आफ इंडिया, एच.डी.बी. फाइनेंस इत्यादि कंपनियां सम्मलित होंगी।ROJGAR MELA IN BHOPAL
इन कंपनियों में जेएईएस प्रोजेक्टस, प्राइवेट लिमिटेड के लिए 108 और 100 डायल में हैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन दो वर्ष का अनुभव, नर्सिग दो वर्ष का अनुभव, मेग्नम बीपीओ हेतु टेली कार्लोर, एचआर रिक्रूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर, हैल्पर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, सेल्स आफिसर एक्जीक्यूटीव, कॉल सेंटर एक्जीक्यूटीव, बीमा अभिकर्ता / फिल्पकार्ट डिकवरी एक्जीक्यूटीव, मल्टिपल प्रोफाइल इत्यादि के पदों पर भर्ती की जाएगी ।ROJGAR MELA IN BHOPAL
इन पदों के लिए योग्यता में हैवी वाहन लाइसेंस दो वर्ष का अनुभव, मेडिकल टेक्नीशियन नर्सिग में 2 वर्ष अनुभव कक्षा 10वी से बारहवी स्नातक, आई.टी.आई. डिप्लोमा एमबीए, फ्रेशर, टेक्निकल / नानॅ टैक्निकल, अनुभव आवश्यक होगा । इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होगी । वेतनमान 8000 से 20000 तक हो सकता है ।ROJGAR MELA IN BHOPAL
जॉब फेयर में इच्छुक आवेदक गुरूवार 28 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे से मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा भोपाल में समस्त मूलप्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं । कंपनियों द्वारा निर्धारित शर्तों पर भर्ती की जाएगी ।ROJGAR MELA IN BHOPAL
रोजगार मेले के मुख्य बिंदु ये रहे-ROJGAR MELA IN BHOPAL
-रोजगार मेला 28 जुलाई को मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा में
-भोपाल में इस कॉलेज में लगने जा रहा है रोजगार मेला, इतनी कंपनियां होंगी शामिल
-भोपाल कलेक्टर ने दी जानकारी
-28 जुलाई को सुबह 10:00 बजे रोजगार मेले का होगा आयोजन
-कई कंपनियां हो रही शामिल
-गोविंदपुरा में स्थित है आईटीआई कॉलेज