Advertisment

Dream 11 : रोहित शर्मा का आमिर खान पर तंज, कहा- '2 साल में 1 हिट देके कोई हिटमैन नहीं बन जाता'

Dream 11 : रोहित शर्मा का आमिर खान पर तंज, कहा- '2 साल में 1 हिट देके कोई हिटमैन नहीं बन जाता' Dream 11: Rohit Sharma's taunt on Aamir Khan, said- 'No one becomes a hitman by giving 1 hit in 2 years'

author-image
Bansal News
Dream 11 : रोहित शर्मा का आमिर खान पर तंज, कहा- '2 साल में 1 हिट देके कोई हिटमैन नहीं बन जाता'

Dream 11 : 3 इडियट्स (3 Idiots) के एक्टर्स आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी ड्रीम 11 (Dream 11) के लिए एक वीडियो प्रोमो में नजर आए। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई भारतीय खिलाड़ी भी दिखाई दिए। वीडियो प्रोमो में आमिर, माधवन और शरमन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिखाई देते है जिसमें वे कई टेलीविजन विज्ञापनों में एक्टिंग में कदम रखने के लिए क्रिकेटरों का मजाक उड़ाते रहे है।

Advertisment

आमिर कहते हैं, "तो हमने सोचा ये लोग एक्टिंग में व्यस्त हैं तो क्रिकेट हम कर लेते हैं।" हालाँकि, वीडियो में कई क्रिकेटरों के रिएक्शन भी शामिल हैं, जो इसके बजाय उनका मज़ाक उड़ाते हैं। रविचंद्रन अश्विन कहते हैं, "बोलने के लिए पैसा नहीं लगता है भाई।"

2 साल में एक हिट देके कोई हिटमैन नहीं बन जाता

तीन एक्टरों के क्रिकेट खेलने वाले बयान पर रोहित शर्मा कहते हैं, "लगान में क्रिकेट खेलके कोई क्रिकेटर नहीं बनता है।" इसके बजाय उनका मज़ाक उड़ाते हुए, माधवन कहते हैं कि कैसे आमिर वह हैं जिन्होंने अपने करियर में 'असली हिट' दी हैं। लेकिन रोहित ने फिर से आमिर का मजाक उड़ाते हुए कहा, "2 साल में एक हिट देके कोई हिटमैन नहीं बन जाता।"

जब अभिनेता आमिर की ₹300 करोड़ की फिल्मों की ओर इशारा करते हैं, तो जसप्रीत बुमराह उनसे पूछते हैं कि क्या वे कभी मैदान पर 150 प्रति किमी की गेंद झेल सकते हैं। एक्टरों के लिए मैदान पर कितना मुश्किल हो सकता है, इस बारे में बात करते हुए, हार्दिक पांड्या कहते हैं, "एक बाउंसर आएगा, ज़मीन पर आओगे।"

Advertisment

अंत में बताते चलें कि Dream 11 का यह विज्ञापन IPL 2023 में इसके प्रोमोशन के लिए बनाया गया है। आईपीएल की शुरूआत 31 मार्च से चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले से होगी। वहीं पिछले कई दिनों से जारी 3 इडियट्स के सिक्वल पर तीनों एक्टरों के शामिल होने की चर्चा थी। वहीं अब साफ हो चुका है कि ये तीनों एक्टर एक साथ नजर नहीं आने वाले है।

dream 11 Rohit Sharma r ashwin Hardik Pandya R Madhavan Sharman Joshi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें