Double Super Over in t20 भारत और अफगानस्तिान के बीच खेला गया 17 जनवरी 2024 को तीसरा टी-20 मैच काफी रोमांचक भरा रहा। तीसरा टी-20 मैच टाई होने के बाद हुए (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में फिर मैच टाई हो गया और फिर दूसरा सुपर ओवर मैच हुआ, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की।
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी 20 मैच में 2 (Double Super Over in t20) सुपर ओवर हुए। ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक मैच में दो सुपर ओवर हुए।
बता दें कि पहले (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड होकर बाहर चले गए थे। इसके बाद पहला (Double Super Over in t20) सुपर ओवर भी टाई होने के बाद दूसरा (Double Super Over in t20) सुपर ओवर मैच खेला गया।
इसमें दोबारा से कप्तान रोहित शर्मा बेटिंग करने मैदान पर आए। यहीं से रोहित की दूसरे सुपर ओवर में बेटिंग करने आने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
सवाल उठे कि क्या रोहित के पहले (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में मैदान से बाहर जाने के बाद दूसरे सुपर ओवर में बेटिंग करने के लिए आना नियमानुसार था।
Double the drama 🫣
Double the nerves 🥶
All thanks to a Double Super-Over 💥A BTS view of the thriller from the M Chinnaswamy Stadium with #TeamIndia 👌👌
WATCH 🎥🔽 #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Uy4OAXVTJz
— BCCI (@BCCI) January 18, 2024
संबंधित खबरःRohit Sharma Century: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
रवि बिश्नोई बने मैच दूसरे सुपर ओवर के हीरो
बता दें कि दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी करने आने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पहले खेलते हुए अफगानी टीम ने भी 16 रन बनाए थे। पहले (Double Super Over in t20) सुपर ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित अचानक पेवेलियन की ओर लौट गए, उनकी जगह मैदान पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर रिंकू सिंह आए।
रिंकू ने यशस्वी के साथ मिलकर एक रन भाग लिया। भारत ने अजमतुल्लाह उमरजई के सुपर ओवर में 16 रन बना लिए और मैच टाई हो गया।
इसके बाद दूसरे (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में रोहित खेलने मैदान पर आ गए। जहां भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 5 गेंदों पर 11 रन बनाए।
दूसरे (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में अफगानी टीम मैदान पर बेटिंग करने के लिए आई। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई को गेंदबाजी दी गई।
बिश्नोई ने अफगानी टीम को महज 3 गेंदों में 1 रन पर समेट दिया और इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली।
संबंधित खबरःMahakal Temple: महाकाल की शरण में टीम इंडिया के खिलाड़ी, अफगानिस्तान पर जीत के बाद भस्म आरती में हुए शामिल
#TeamIndia Captain @ImRo45 receives the trophy after a dramatic end to the #INDvAFG T20I series 👏👏
India win the T20I series 3⃣-0⃣@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9LQ8y3TFOq
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
ये है नियम…
टी20 इंटरनेशल मैच में आईसीसी के नियम के अनुसार किसी भी पिछले (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में आउट हुआ बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में बेटिंग करने के लिए अयोग्य होगा।
लेकिन रोहित के पहले सुपर ओवर में रिटायर्ड होने के बाद मैदान से बाहर जाने के बाद दूसरे सुपर ओवर में बेटिंग करने के लिए मैदान में आने को लेकर मैच के अधिकारियों द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया। रोहित रिटायर्ड आउट हुए या फिर रिटायर्ड हर्ट या रिटायर्ड नाॅट आउट।
- आईसीसी प्लेइंग कंडीशन्स के तहत नियम है कि यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, इंजरी या किसी अन्य दूसरे कारण के कारण रिटायर हो जाता है, तो वह बल्लेबाज अपनी पारी फिर से शुरू करने का हकदार है।
- यदि किसी भी कारण से ऐसा नहीं होता है, तो उस बल्लेबाज को रिटायर्ड नॉट आउट के रूप में स्कोरबोर्ड में दर्ज किया जाएगा।
- कोई बल्लेबाज किसी अन्य कारण से रिटायर्ड होता है, तो वो बल्लेबाजी आईसीसी प्लेइंग कंडीशन्स के क्लॉज के तहत बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन इसके लिए विरोधी कप्तान की सहमति लेनी होगी।
- दूसरे सुपर ओवर में रोहित की एंट्री इब्राहिम जादरान की सहमति से होनी चाहिए थी, पर संभवतः ऐसा नहीं हुआ होगा।
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
हिंदी कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने रोहित के दोबारा सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर आने पर आश्चर्य चकित दिखे। आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि अगले सुपर ओवर में वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकते हैं। लेकिन रोहित बल्लेबाजी करने आए, इस पर आकाश चोपड़ा ने नियमों का हवाला देकर सवाल उठाए।
तीन बल्लेबाज होते हैं नामित
नियमानुसार (Double Super Over in t20) सुपर ओवर में केवल 3 ही बल्लेबाज नामति होते हैं, अगर दो बल्लेबाज आउट हो जाएं तो फिर पारी समाप्त मानी जाती है। ऐसा ही तीसरे टी20 मैच के दूसरे सुपर ओवर में भी हुआ। नियम में ये भी कि दोनों टीमें एक-एक ओवर खेलती हैं और स्कोर बराबर रहता है, तो सुपर ओवर तब तक खेले जाने चाहिए जब तक कि एक विजेता की घोषणा ना हो जाए।
ये भी पढ़ेंः
MP News: निवेश बढ़ाने के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित, सीएम मोहन बने अध्यक्ष
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार