
Rohit & Virat Retirement: 29 जून 2024 को भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म किया है। एक तरफ जहां सभी भारतीय फैंस 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी मना रहे थे, तो वहीं, दूसरी ओर दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
सबसे पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कहा और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहकर अपने फैंस को बड़ा झटका दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले किसी को भनक तक नहीं थी कि यह दोनों दिग्गज एक साथ एक ही दिन और एक ही मैच में अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे।
https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1807146422451486777
अब नई पीढ़ी का समय आ गया
फाइनल में 76 रन की यादगार पारी खेलने के बाद विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। कोहली इस दौरान काफी भावुक भी दिखाई दिए। हालांकि, इस वक्त तक किसी को अंदाजा नहीं था कि विराट कोहली इसी समय अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। वह काफी शांत थे। विराट कोहली ने कहा कि अब अगली पीढ़ी को टी20आई फॉर्मेंट सौंपने का समय आ गया है।
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1807227712886751457
यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। जैसे ही विराट कोहली ने यह लाइन बोली तो प्रेजेंटर ने एक बार फिर उनसे पूछा कि क्या आप रिटायरमेंट की घोषणा कर रहे हैं, तो इसपर विराट कोहली ने कहा कि हां यह टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है।
बस मौका, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा अंतिम टी20आई मैच था। हम वर्ल्ड कप का खिताब उठाना चाहते थे जो हमने उठाया। विराट कोहली ने कहा कि यह एक ऐसा रहस्य था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था।
https://twitter.com/HabibKhanT/status/1807149697611763805
अब यहां से अलगी पढ़ी के लिए टी20आई को आगे ले जाने का समय आ गया है। हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है, एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार। आप रोहित जैसे किसी व्यक्ति को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है। वह इसका हकदार है। चीजों (भावनाओं) को रोक पाना मुश्किल रहा है और मुझे लगता है कि यह बाद में समझ में आने वाला है।
मैं इससे बुरी तरह पाना चाहता था- रोहित शर्मा
भारतीय फैंस विराट कोहली के रिटायरमेंट से अभी तक ठीक से उभर भी नहीं पाए थे, तो उसके थोड़ी देर बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मेरा टी20आई का अंतिम मैच था।
https://twitter.com/87off101/status/1807154435346346278
कप्तान ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। मैं इसको (वर्ल्ड कप ट्रॉफी) बुरी तरह से पाना चाहता था। इसे शब्दों में बयां कर पाना काफी कठिन है। मैं यहीं चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए काफी बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।
विराट कोहली और रोहित शर्मा T20I करियर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद से वह भारत के लिए 159 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 140.89 का था। जबकि उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशकत भी निकले हैं। कप्तान के नाम इस फॉर्मेट में एक विकेट भी दर्ज है।
https://twitter.com/Eshita_1/status/1807284592807690740
वहीं, दूसरी और विराट कोहली ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में किया था। इसके बाद से वह भारत के लिए 125 टी20आई मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा। विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि, उनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 4 विकेट भी दर्ज है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन: भारत की आंखों से 11 साल बाद छलके जीत के आंसू, SA को 7 रन से हराया, विराट का रिटायरमेंट
ये भी पढ़ें- T20 World Cup Final: भारत ने खत्म किया 17 साल का सूखा, ये रहे टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के हीरो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें