Advertisment

IPL 2023: कुछ मैचों से ब्रेक ले रोहित शर्मा, मुंबई की लगातार दूसरी हार पर भारतीय दिग्गज ने दी सलाह

IPL 2023: कुछ मैचों से ब्रेक ले रोहित शर्मा, मुंबई की लगातार दूसरी हार पर भारतीय दिग्गज ने दी सलाह IPL 2023: Rohit Sharma to take a break from some matches, Indian legend gave advice on Mumbai's second consecutive defeat

author-image
Bansal News
IPL 2023: कुछ मैचों से ब्रेक ले रोहित शर्मा, मुंबई की लगातार दूसरी हार पर भारतीय दिग्गज ने दी सलाह

IPL 2023: मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। IPL 2023 में अभी तक खेले कुल 7 मैचों में 4 हार के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिक में 7वें स्थान पर है। इस दौरान 7 मैचों में रोहित के बल्ले से केवल 181 रन निकले है, जो भारत के विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप फाइनल के लिए चिंता की खबर है। इसी बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को कुछ मैचों से ब्रेक लेने की सलाह दी है।

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि रोहित कुछ मैचों के लिए आराम करें क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि ब्रेक से रोहित को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे महत्वपूर्ण फाइनल के लिए फिट रहने में मदद मिल सकती है।

Wrestlers’ Protest: पहलवानों का धरना जारी, जानिए रेसलर्स और WFI चीफ के बीच विवाद

कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं [मुंबई इंडियंस के लिए] बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को शायद कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए।"

Advertisment

इसके अलावा भारतीय दिग्गज ने कहा, "वह बस थोड़ा सा चिंतित दिख रहा है। हो सकता है कि इस स्तर पर वह डब्ल्यूटीसी [फाइनल] के बारे में सोच रहा हो, मुझे नहीं पता, लेकिन मेरा मानना है कि इस स्तर पर उसे थोड़े से ब्रेक की जरूरत है, और आखिरी तीन या चार मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए ताकि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप [फाइनल] के लिए लय में हो।"

Team India: एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका, ये स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

बता दें कि IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली लगातार दो हार के बाद मुंबई ने 3 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की थी। हालांकि पिछले 2 मैचों में रोहित एंड कंपनी को पंजाब और फिर गुजरात से हार झेलनी पड़ी है। टूर्नामेंट के पहले फेज के खत्म होने तक 3 जीत और 4 हार के साथ MI 7वें नंबर है। अगर मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो बाकी बचे मैचों में कमाल दिखाना होगा।

Advertisment
Sunil Gavaskar Rohit Sharma mumbai indians IPL 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें