Advertisment

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- स‍िडनी में क्यों बैठे बाहर?

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, यह भी बताया- स‍िडनी में क्यों बैठे बाहर? आगे की प्लानिंग के बारे में भी बताया

author-image
BP Shrivastava
Rohit Sharma Test Retirement

Rohit Sharma Test Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ की उन्होंने यह भी बताया कि आगे उनका क्या प्लान है। हिटमैन ने सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का क्यों फैसला लिया... यह भी बताया।

Advertisment

रोहित ने कहा की फिलहाल वे क्रिकेट छाड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। रोहित ने कहा, वह कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे... इसलिए खुद को सिडनी टेस्ट से अलग रखना जरूरी हो गया था।

रोहित ने कहा- मैं कमबैक करूंगा

publive-image

रोहित ने यह साफ कर द‍िया कि वह फ‍िलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं। मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे।

मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा। अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे?'

Advertisment

'मैं इतना मैच्योर हूं, मुझे पता है क्या कर रहा हूं'

ह‍िटमैन ने कहा, मैंने इस टेस्ट (सिडनी टेस्ट) से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट (टेस्ट) से दूर जाने का फैसला नहीं है।

रोहित ने उन लोगों को भी आड़े हाथ लिया जो उनके बारे में मनगणंत खबरें चला रहे हैं। उन्होंने कहा, माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे हमारे बारे में कोई फैसला नहीं कर सकते हैं।

मैंने सिडनी आने के बाद हटने का फैसला किया...हां, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप दो महीने या छह महीने बाद रन नहीं बना पाएंगे, मैं इतना मैच्योर हूं कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं।

Advertisment

रोहित बोले- किधर भी नहीं जा रहा हूं

रोहित ने कहा कि स‍िडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका था, इस बारे में उन्होंने यहीं (स‍िडनी) आकर कोच (गौतम गंभीर) और चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) को जानकारी दी।

उन्होंने जाते-जाते यह भी साफ कर दिया कि वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं। उनके जब पूछा गया कि कुछ तो प्लान किया होगा। इस पर रोह‍ित ने जोर देकर कहा- अरे भाई, मैं क‍िधर भी नहीं जा रहा हूं।

[caption id="attachment_729722" align="alignnone" width="866"]publive-image टीम इंडिया के कार्यकारी कप्तान जसप्रीत बुमराह, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा।[/caption]

Advertisment

रोहित सिडनी टेस्ट में ना खेलने को लेकर क्या बात हुई?

स‍िडनी में आख‍िर रोहित क्यों बैठे बाहर? इस बारे में हिटैमन ने कहा- मेरे सेलेक्टर(अजीत अगरकर) और हेड कोच (गौतम गंभीर) से बात हुई।
मैंने ही उनको बताया कि स‍िडनी का मुकाबला टीम के ल‍िए बेहद अहम है। ऐसे में वे चाहते हैं कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें, रोहित ने कहा कि यह न‍िर्णय लेना कठ‍िन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें।
रोहित ने यह भी बताया कि इस बारे में उन्होंने सिडनी में आकर ही फैसला लिया। क्योंकि न्यू ईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते थे।

रोहित ने रिटायरमेंट को लेकर बताया अपना प्लान

रोहित ने रिटायरमेंट के बारे में बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं कि 5 या 6 महीने बाद क्या होने वाला है?

रोहित ने कहा, 'बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या डिसीजन लेने होंगे।' मुझे अपने आप पर ब‍िलीव है कि क्या करना है। कोई माइक लेकर या लैपटॉप लेकर बैठा है, वो ये चीजें ड‍िसाइड नहीं कर सकता है। हालांकि रोहित के इस बयान से यह तो साफ हो गया कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर चल रहीं तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है।

रोहित बोले- 2 बच्चों का बाप हूं, पता है कब क्या करना है

रोहित ने यह भी कहा कि मैं सेंस‍िबल इंसान हूं, 2 बच्चों का बाप हूं तो मुझे ये बात पता है कि मुझे कब क्या फैसला लेना है।
मैं 2007 से जब से आया हूं तब से यही बात सोची है कि मुझे अपने आपको ज‍िताना है। रोहित ने कहा कि मुझे लगता है वह मैं करता हूं, मैं दूसरे लोगों के बारे में नहीं सोचता हूं।

ये भी पढ़ें: National Sports Awards 2024: मनु भाकर और डी गुकेश को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

रैना ने की रोहित की तारीफ

https://twitter.com/ImRaina/status/1875363135215083976

टीम इंड‍िया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने रोहित शर्मा के डिसीजन की तारीफ की। उन्होंने एक फोटो शेयर किया, जहां रोहित, बुमराह के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

रैना ने X पर लि‍खा- रोहित टीम को ईमानदारी और निस्वार्थता द‍िखाकर नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद, वह टीम की सफलता को प्राथमिकता दे रहे हैं, और टीम की जरूर के अनुसार पीछे हट गए। मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका नेतृत्व भारत की सफलता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है, वो खेल के सच्चे दिग्गज हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड: जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस और सीहोर के कपिल पेरिस पैरालंपिक के हैं मेडलिस्ट

Rohit Sharma Test Retirement Sydney Test India-Australia Sydney Test Live Border-Gavaskar Trophy 5th Test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें