Advertisment

Rohit Sharma: रोहित ने बनाया रिकार्ड, बनाए वनडे में 10 हजार रन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।

author-image
Bansal News
Rohit Sharma: रोहित ने बनाया रिकार्ड, बनाए वनडे में 10 हजार रन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisment

छक्का लगाकर रचा इतिहास

रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की।

वह तेज गेंदबाज कासुन रजिता पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे। भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) ने वनडे में 10 हजार  से अधिक रन बनाए थे।

241वीं पारी में 10हजार रन के मुकाम पर पहुंचे

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे। रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10 हजार  रन के मुकाम पर पहुंचे।

Advertisment

केवल कोहली (205 पारी) ने ही उनसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।

वनडे में रोहित का सर्वोच्च स्कोर

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे।

उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में पदार्पण करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Cancer Study: ठोस ‘ट्यूमर’ बनाती है कैंसर की ये कोशिकाएं, जानिए इस संस्थान ने क्या की स्टडी

Business Tips: बिज़नेस शुरू करने से पहले जान ले ये कुछ ख़ास बातें, रहेगी मददगार

Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर को विश्राम की सलाह, श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर

Advertisment

Nipah Virus: फिर फैल रहा है निपाह वायरस, जान लें ये लक्षण, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी

Parliament Cafeteria Mobile App: अब ऑनलाइन आर्डर कर सांसद कैंटीन से मंगा सकेंगे खाना, तैयार नया मोबाइल एप

asia cup 2023, world cup 2023, indian cricket team, rohit sharma, virat kohli, sachin tendulkar, ricky ponting, ms dhoni, rohit sharma records 

Sachin tendulkar indian cricket team virat kohli Rohit Sharma ms dhoni world cup 2023 ricky ponting asia cup 2023 Rohit Sharma Records
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें