/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rohit-sharma-5.jpg)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पता नहीं था कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की निराशा से वह कभी उबर सकेंगे या नहीं लेकिन अब फैंस के प्यार और समझदारी ने उन्हें एक बार फिर शिखर पर पहुंचने का प्रयास करने के लिये प्रेरित किया है।
लगातार 10 मैच जीती थी भारत
रोहित ने यह नहीं बताया कि वह किस शिखर की बात कर रहे हैं लेकिन समझा जा सकता है कि वह अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी के बारे में सोच रहे हैं। फाइनल तक रोहित के लिये बतौर बल्लेबाज और कप्तान विश्व कप का सफर शानदार रहा लेकिन 19 नवंबर को फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को हराया।
‘आगे बढना आसान नहीं था’
फाइनल की हार के बाद रोहित मैदान से निकले तो उनकी आंखें भरी हुई थी। वह इस दर्द को भुलाने के लिये ब्रेक पर इंग्लैंड चले गए थे। रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन पेज पर लिखा, ‘‘पहले कुछ दिन तो मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं इससे कैसे उभरूंगा। मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा हौसला बनाये रखा। हार को पचाना आसान नहीं था, लेकिन जिंदगी चलती रहती है और आगे बढना आसान नहीं था।’’
फैंस ने प्यार ही बरसाया: रोहित
उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन को समझने और सराहने वाले फैंस की तारीफ की। उन्होंने कहा,‘‘लोग मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें टीम पर गर्व है। मुझे बहुत अच्छा लगता था। उनके साथ मैं भी दर्द से उभरता गया। मैने सोचा कि आप यही तो सुनना चाहते हैं।’’
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1734831982151123315?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet
उन्होंने कहा, “लोग जब समझते हैं कि खिलाड़ियों पर क्या बीत रही होगी और वे अपनी हताशा या गुस्सा नहीं निकालते हैं तो यह हमारे लिये बहुत मायने रखता है। मेरे लिये तो इसके बहुत मायने हैं क्योंकि लोगों में गुस्सा नहीं था। जब भी मिले, उन्होंने प्यार ही बरसाया।”
‘शिखर पर पहुंचने की कोशिश करनी है’
उन्होंने कहा, “इससे वापसी करने और नये सिरे से आगाज करने की प्रेरणा मिली। एक बार फिर शिखर पर पहुंचने की कोशिश करनी है। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान हमें दर्शकों का जबर्दस्त सपोर्ट मिला। मैदान के भीतर भी और जो घरों में देख रहे थे, उनसे भी। मैं इसकी सराहना करता हूं। लेकिन जितना ज्यादा वर्ल्ड कप के बारे में सोचता हूं, दुख होता है कि हम जीत नहीं सके।’’
‘मेरे लिए कप सबसे बड़ा ईनाम था’
उन्होंने कहा, “मैं 50 ओवरों का वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ। मेरे लिये 50 ओवरों का वर्ल्ड कप सबसे बड़ा ईनाम था। हमने इसके लिये कितनी मेहनत की और नहीं जीत पाने पर निराशा तो होगी ही। कई बार हताशा भी होती है क्योंकि जिसके लिये मेहनत कर रहे थे, जिसका सपना देख रहे थे, वह नहीं मिला।’’
ये भी पढ़ें:
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें