Rohit Sharma Record: टी-20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup 2024) में भारत की जीते के साथ शुरुआत हुई है. ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले IND vs IRE में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया 97 रन के लक्ष्य को भारत ने 13 वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाने के साथ ही कई रिकॉर्ड बना डाले. कप्तान रोहित ने धोनी, कोहली को भी पीछे छोड़ दिया
रोहित के विराट ओपनिंग करने उतरे
पहले मैच (IND vs IRE) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. आयरलैंड को भारत ने 96 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. भारत की पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग (Rohit-Virat Opening) करने आए. हालांकि वे जल्दी आउट हो गए.
इसके बाद रोहित-पंत ने पारी को संभाला. फिफ्टी के बाद रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए. इसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 13 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी-20 वर्ल्ड कप करियर की 10 वीं फिफ्टी लगाई. इस दौरान उनके बल्ले से 3 सिक्स लगाए.
600 Six In International Cricket
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स बनाकर नया कीर्तिमान रच दिया है. क्रिकेट में 600 सिक्स लगाने वाले वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 553 सिक्स के साथ हैं.
धोनी को इस मामले में छोड़ा पीछे
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में 72 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें वे भारत को 41 मैच जिताने में कामयाब रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा ने आज के मैच में धोनी को पछाड़ दिया. रोहित ने 55 टी20 मैचों में भारत की कमान संभालते हुए 42 मैचों में टीम को जीत दिलाई है.
कोहली को रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 4000 हजार रन पूरे करने के लिए 2900 बॉल खेली हैं. रोहित ने 4000 रनों का आंकड़ा केवल 2860 बॉल पर यह अचीवमेंट हासिल कर लिया. इसके साथ ही वे सबसे कम गेंद खेलकर टी-20 में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: पहले मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत!
1000 रन किए पूरे
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के विश्वकप में अबतक 1142 रन और महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्डकप में 1016 रन बनाए हैं।