Advertisment

Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा डिप्रेशन में चले गए थे', जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा डिप्रेशन में चले गए थे', जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा खुलासा Rohit Sharma: 'Rohit Sharma had gone into depression', Jemima Rodrigues' big disclosure

author-image
Bansal News
Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा डिप्रेशन में चले गए थे', जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma: साल 2011 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने की कहानी तो आपको मालूम होगी। भारत ने 28 साल बाद खिताब पर कब्जा किया था। 2011 खिताबी टूर्नामेंट के लिए वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 15 सदस्यीय टीम में चयन नहीं किया गया था। वहीं हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा टीम में सेलेक्शन नहीं होने से डिप्रेशन में चले गए थे।

Advertisment

जेमिमा रोड्रिग्स ने रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा, "रोहित शर्मा की तरह कोई नही है। रोहित का कहना था कि उस समय बहुत सारे लोग मेरे पास आए और बहुत सी बातें कही लेकिन किसी को नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा था'। केवल एक व्यक्ति था, युवराज सिंह, जो आया था और उन्हें रात के खाने के लिए बाहर ले गए और वहां कोई नहीं था। "

[caption id="attachment_214173" align="alignnone" width="1047"]Jemimah Rodrigues जेमिमा रोड्रिग्स[/caption]

1 महीने तक डिप्रेशन में रहे थे

इसके साथ ही रोहित ने जेमिमा से कहा कि वह लगभग 1 महीने तक डिप्रेशन में रहे थे। यह बात सुनकर जेमिमा के भी आंखों में आंसू झलक गए। बता दें कि कुछ इसी तरह पिछले साल न्यूजीलैंड में भारत की 2022 महिला विश्व कप टीम से रोड्रिग्स को भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, रोहित शर्मा के सुझाव ने इससे उबरने में उनकी काफी मदद की।

Advertisment

यह भी पढ़ें... MP Board 10th-12th Result 2023: तारीखों का ऐलान! इस दिन आ सकता है एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

आप जानते हैं कि आप आगे क्या करेंगे

रोहित शर्मा ने कहा, 'कठिन समय आएगा लेकिन आप जानते हैं कि आप आगे क्या करेंगे। तय करें कि जब आपको अगला अवसर मिले, तो आप इसके लिए तैयार हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे किसी को या कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है। मुझे बस खेल के शुद्ध आनंद के लिए खेलना है।

अंत में बताते चलें कि भले ही रोहित शर्मा 2011 वल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन उसके बाद उनके भारतीय टीम के साथ सफर काफी शानदार रहा और वह फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान है। इसके अलावा आईपीएल की बात करें तो उन्होंने मुबई के लिए कुल 5 खिताब जीते है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...Rohit Sharma: ‘रोहित शर्मा डिप्रेशन में चले गए थे’, जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma 2011 cricket world cup Jemima Rodrigues
Advertisment
चैनल से जुड़ें