Advertisment

Rohit Sharma-Coach Sanjay Bangar: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वापसी करेगें रोहित, जानें क्या है कोच का पूरा बयान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( आरसीबी) के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को उम्मीद है कि भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले फॉर्म में वापसी करने में सफल रहेंगे।

author-image
Bansal News
Rohit Sharma-Coach Sanjay Bangar: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वापसी करेगें रोहित, जानें क्या है कोच का पूरा बयान

मुंबई। Rohit Sharma-Coach Sanjay Bangar  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( आरसीबी) के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को उम्मीद है कि भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले फॉर्म में वापसी करने में सफल रहेंगे। रोहित आरसीबी के खिलाफ केवल सात रन बना पाए। यह आईपीएल में लगातार पांचवा अवसर था जबकि वह दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे।

Advertisment

11 मैचों में बनाए केवल 191 रन

यहां पर आईपीएल के वर्तमान सत्र में अभी तक 11 मैचों में 17.36 की औसत से केवल 191 रन बनाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के ओवल में सात जून से खेला जाएगा। बांगड़ ने आरसीबी की मुंबई के हाथों हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में रोहित की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कहा,‘‘ वह (रोहित) लंबे समय से खेल रहा है तथा भारत की सभी प्रारूपों के अलावा फ्रेंचाइजी की तरफ से भी कप्तानी कर रहा है। इसका भावनात्मक प्रभाव पड़ता है। यह मानसिक रूप से थकाने वाला भी होता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन वह इस बात को जानता है क्योंकि वह लंबे समय से ऐसी भूमिका निभा रहा है।

भारत के लिए महत्वपूर्ण है रोहित का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट की खातिर हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमेशा की तरह रन बनाने लगें।’’ बांगड़ ने कहा,‘‘ यह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि वह पहले की तरह रन बनाएं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें।’’ बांगड़ ने कहा कि वह रोहित की फॉर्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते क्योंकि आईपीएल में उन्होंने उन्हें केवल एक मैच में खेलते हुए देखा है। उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल जैसे कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले टूर्नामेंट में एक कप्तान को टीम के लिए रणनीति बनाने के लिए जो ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है, हो सकता है कि उसका असर भी रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म पर पड़ा हो।

IPL Rohit Sharma Coach Sanjay Bangar ICC WTC final
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें