Advertisment

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक बने रहेंगे कप्तान: BCCI रिव्यू मीटिंग में तय, बुमराह को अगला कप्तान बनाने पर भी चर्चा

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक बने रहेंगे कप्तान, BCCI रिव्यू मीटिंग में तय हुआ, बुमराह को अगला कप्तान बनाने पर भी चर्चा हुई

author-image
BP Shrivastava
Rohit Sharma Captaincy

Rohit Sharma Captaincy Champions Trophy: सीनियर क्रिकेटर रोहित शर्मा के फैंस के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे। बताते रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के अचीवमेंट को देखेत हुए यह फैसला लिया गया है।

Advertisment

बीसीसीआई की शनिवार और रविवार को मुंबई में हुई रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया का कप्तान बनाए रखने पर सहमति बनी है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगला भारतीय कप्तान बनाने पर भी चर्चा की गई है।

रोहित की लीडरशिप में कई यादगार सफलताएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित की कप्तानी में कई यादगार सफलताएं हासिल की हैं। चाहे वे 2023 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लगातार 10 मैचों की जीत हो या 2024 में बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतकर भारत की वापसी हो। उनकी लीडरशिप में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भी खेला था।

BCCI के अधिकारियों ने मुंबई में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की। भारत के 3-1 से हारने के बाद रोहित की कप्तानी पर संकट मंडरा रहा था, क्योंकि वे बैट से भी आपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisment

पिछली 15 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

publive-image

वेन्यू विरुद्ध गेंद रन
ब्रिस्बेनऑस्ट्रेलिया2710
एडिलेडऑस्ट्रेलिया233
एडिलेडऑस्ट्रेलिया156
वानखेड़े न्यूजीलैंड 1818
वानखेड़ेन्यूजीलैंड1111
पुणे न्यूजीलैंड90
पुणेन्यूजीलैंड168
बेंगलुरुन्यूजीलैंड162
बेंगलुरुन्यूजीलैंड6352
कानपुर बांग्लादेश 1123
कानपुरबांग्लादेश78
चेन्नईबांग्लादेश196
चेन्नईबांग्लादेश75

ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद सीरीज हारा भारत

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारी है। इससे पहले टीम को आखिरी पराजय 2014 में मिली थी।

Advertisment

इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने ही घर में 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 (WTC) के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।

बुमराह ने पर्थ और सिडनी में अच्छी कप्तानी की

रिव्यू मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर भी चर्चा हुई, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीता था, हालांकि, सिडनी में टीम को 6 विकेट की हार झेलनी पड़ी। इस सीरीज में बुमराह का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

  • 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
  • 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
  • 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
  • 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
  • 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
  • 4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
  • 5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
  • 9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
  • 10 मार्च- रिजर्व डे।

ये भी पढ़ें:  मार्च से शुरू होगा IPL 2025: इस दिन होगा फाइनल, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा

Champions Trophy Rohit Sharma Captaincy BCCI Review Meeting Champions Trophy India Captain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें