Advertisment

ICC वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज टॉपर बने रोहित , शुभमन गिल तीसरे नंबर पर फिसले

author-image
Bansal news

भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है.... वो अब पहली बार ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं... 29 oct को जारी हुई ताज़ा रैंकिंग में उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया.... और 781 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंचे... 38 साल की उम्र में रोहित अब वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है.... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रोहित ने जबरदस्त प्रदर्शन किया — 101 की औसत से 202 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई। वो अब वनडे में टॉप रैंक हासिल करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं — उनसे पहले सचिन, धोनी, कोहली और शुभमन गिल इस लिस्ट में रह चुके हैं। वहीं विराट कोहली छठे स्थान पर खिसक गए हैं और अफगानिस्तान के राशिद खान वनडे बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें