Advertisment

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे रोहित शर्मा: 24 नवंबर को टीम से जुड़ेंगे, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में करेंगे कप्तानी

Rohit Sharma Australia BGT: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वे पर्थ में टीम से जुड़ जाएंगे, लेकिन पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Rohit Sharma Australia November 24 Border Gavaskar Trophy

Rohit Sharma Australia BGT: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वे पर्थ में टीम से जुड़ जाएंगे, लेकिन पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। पहले टेस्ट के लिए वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने बेटे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट मिस किया है।

Advertisment

दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा

[caption id="attachment_702100" align="alignnone" width="418"]rohit son सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर रोहित के बेटे की बताई जा रही है।[/caption]

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। रोहित ने अपने बच्चे के जन्म के लिए BCCI से ब्रेक मांगा था।

2015 में हुई थी रोहित की शादी

[caption id="attachment_702101" align="alignnone" width="423"]rohit family रोहित-रितिका बेटी समायरा के साथ[/caption]

Advertisment

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह के साथ शादी की थी। 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया था।

रोहित ने BCCI को पहले ही किया था इन्फॉर्म

रोहित शर्मा ने पहले ही BCCI के इन्फॉर्म किया था कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला या दूसरा टेस्ट पारिवारिक कारणों की वजह से मिस कर सकते हैं। रोहित के अलावा पूरी टीम 10-11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी।

पिता बनने वाले हैं केएल राहुल

[caption id="attachment_702112" align="alignnone" width="513"]kl rahul athiya shetty pregancy केएल राहुल और पत्नी अथिया शेट्टी के साथ।[/caption]

Advertisment

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने अथिया शेट्टी से पिछले साल जनवरी में शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल जनवरी 2025 में पिता बन सकते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जनवरी 2024 में पिता बने थे। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया था।

22 नवंबर से पहला टेस्ट

[caption id="attachment_702109" align="alignnone" width="511"]bgt trophy ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह[/caption]

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

Advertisment

पहले टेस्ट से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि जब मैं यहां आया तो कोच और मैनेजमेंट ने मुझे स्पष्ट कर दिया था कि मैं टीम की कप्तानी करूंगा। हमने न्यूजीलैंड सीरीज से कुछ सीखा है, लेकिन वहां परिस्थितियां अलग थीं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है, आपको कल (22 नवंबर) सुबह मैच शुरू होने से पहले पता चल जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भारत- ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट कल पर्थ में: मैच से पहले कोहली को लेकर कप्तान बुमराह क्या बोले, कमिंस ने यह कहा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्या बोले ?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि होम ग्राउंड पर खेलते समय हमेशा हमारी टीम पर दबाव रहता है। भारत की टीम अच्छी है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। BGT जीतना हमारे लिए शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है।

ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं ये खिलाड़ी

Rohit Sharma jasprit bumrah border gavaskar trophy India and Australia Border Gavaskar Trophy Pat Cummins will go to Australia on November 24 Rohit Sharma Australia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें