Advertisment

Rohit Roy : आंबेडकर की भूमिका निभाना मेरे भाग्य में लिखा था

Rohit Roy : आंबेडकर की भूमिका निभाना मेरे भाग्य में लिखा था Rohit Roy: It was written in my destiny to play Ambedkar SM

author-image
Bansal News
Rohit Roy : आंबेडकर की भूमिका निभाना मेरे भाग्य में लिखा था

नई दिल्ली। अभिनेता रोहित रॉय का मानना है कि मंच पर बड़ी शख्सियत का किरदार निभाना उनके भाग्य में ही लिखा था। रॉय एक नाटक में भीमराव आंबेडकर की भूमिका निभाने वाले हैं। यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाले एक संगीतमय आयोजन में आंबेडकर के जीवन को प्रदर्शित किया जाएगा। रॉय ने कहा, “मैंने टीवी थिएटर और फिल्मों से लेकर ओटीटी तक हर माध्यम पर हर तरह का अभिनय किया है। लेकिन जब मैं इस भूमिका की तैयारी कर रहा था तब जिस चीज ने मेरी मदद की वह थी उनके (आंबेडकर) और मेरे जीवन की समानता। हम दोनों को संघर्ष करना पड़ा।”

Advertisment

आयोजन दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा

रॉय ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, “उन्होंने (आंबेडकर) अपनी अकादमिक उपलब्धियों और क्षमता के बावजूद अपने जीवन के अंत तक समाज को यह बताने के लिए संघर्ष किया कि सभी मनुष्य समान हैं। मैंने भी अपने करियर में संघर्ष किया, फिल्मोद्योग में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था और मैंने आगे बढ़ने के लिए काम करना जारी रखा। इसलिए मुझे लगता है कि इस भूमिका को निभाना मेरे भाग्य में था।” इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा।

bansal bhopal news latest news Hindi News Channel MP MP Breaking News In Hindi Today news in hindi bansal mp news today "bhimrao ambedkar life show delhi Rohit Roy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें