Advertisment

रोहित और विराट नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी: नए फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट, टीमों का ऐलान, एमपी के आवेश खान ए टीम का हिस्सा

Cricket News: रोहित और विराट नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी, नए फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट, टीमों का ऐलान, एमपी के आवेश खान ए टीम का हिस्सा

author-image
BP Shrivastava
Cricket News

Cricket News

Cricket News: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में नहीं खेल रहे हैं। बुधवार को BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान किया।

Advertisment

पिछले साल सिलेक्टर्स के कहने के बावजूद रणजी नहीं खेलने वाले श्रेयस अय्यर को टीम डी का कप्तान बनाया गया है। ईशान किशन भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं, कार एक्सीडेंट से वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम बी में चुना गया है। अय्यर के अलावा, ओपनर शुभमन गिल को टीम ए, अभिमन्यु ईश्वरन को टीम बी और ऋतुराज गायकवाड को टीम सी का कप्तान (Cricket News) बनाया है।

दलीप ट्रॉफी के मुकाबले 5 सितंबर से

बीसीसीआई ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में चुने गए प्लेयर्स को अन्य खिलाड़ियों से रिप्लेस किया जाएगा। साथ ही नीतीश कुमार रेड्‌डी की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। 5 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से इस रेड बॉल सीजन की शुरुआत होगी। इस बार के मुकाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले (Cricket News) जाएंगे।

रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे, बुमराह को रेस्ट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिलेक्टर्स ने खेलने और ना खेलने का फैसला दोनों क्रिकेटर्स पर छोड़ा था। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

Advertisment

ईशान किशन को टीम डी में जगह

सिलेक्शन कमेटी ने ईशान किशन को टीम डी में स्थान दिया गया है। वे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए हैं। सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि भारतीय टीम में वापसी करने के लिए किशन रेड बॉल क्रिकेट में हिस्सा लें। पिछले सीजन में वे और श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में सिलेक्शन कमेटी के कहने के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेले थे। ऐसे में दोनों को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहना पड़ा (Cricket News) था।

दिलीप ट्रॉफी नए फॉर्मेट में होगी

दिलीप ट्रॉफी इस सीजन में नए फॉर्मेट में खेली जाएगी। यह पहले की तरह जोनल फॉर्मेट में आयोजित नहीं होगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाला सिलेक्शन पैनल चार टीमों इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी का चयन किया है, जो टूर्नामेंट में हिस्सा (Cricket News) लेंगी।

फ्री में कहां देख सकेंगे मुकाबले?

दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों का टेलीकास्ट टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर किया जाएगा। जबकि मोबाइल पर इसे जियो सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा।

Advertisment

दलीप ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट टीमें...

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्‌डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।

ये भी पढ़ें: India-Sri Lanka 1st ODI: पहले वनडे में सुपर ओवर कराना ही भूल गए अंपायर्स, अब जाकर मानी गलती, जानें क्या कहा

Advertisment

टीम सी: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकिन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विजयकुमार वैशाख, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडेय, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायड़े, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशान, रिकी भुई, सारंश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेन गुप्ता, केएस भरत और सौरव कुमार।

दिलीप ट्रॉफी 2024/25 का पूरा शेड्यूल

मैच 1: 5 सितंबर, 2024- टीम A बनाम टीम B, सुबह 9:00 बजे
मैच 2: 5 सितंबर, 2024- टीम C बनाम टीम D, सुबह 9:00 बजे
मैच 3: 12 सितंबर, 2024-टीम A बनाम टीम D, सुबह 9:00 बजे
मैच 4: 12 सितंबर, 2024- टीम B बनाम टीम C, सुबह 9:00 बजे
मैच 5: 19 सितंबर, 2024- टीम B बनाम टीम D, सुबह 9:00 बजे
मैच 6: 19 सितंबर, 2024- टीम A बनाम टीम C, सुबह 9:00 बजे

BCCI बीसीसीआई cricket news sports news विराट कोहली virat kohli क्रिकेट न्यूज Rohit Sharma स्पोर्ट्स न्यूज रोहित शर्मा avesh khan Duleep trophy दलीप ट्रॉफी आवेश खान Rohit and Virat will not play in Duleep Trophy Duleep Trophy new format दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे रोहित और विराट दलीप ट्रॉफी न्यू फॉर्मेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें