Advertisment

Team India ICC Ranking: रोहित एंड कंपनी का क्रिकेट पर राज, टी-20 के साथ वनडे में भी नंबर-1

Team India ICC Ranking: रोहित एंड कंपनी का क्रिकेट पर राज, टी-20 के साथ वनडे में भी नंबर-1 Team India ICC Ranking: Rohit and company's rule on cricket, number-1 in T20 as well as ODI

author-image
Bansal News
Team India ICC Ranking: रोहित एंड कंपनी का क्रिकेट पर राज, टी-20 के साथ वनडे में भी नंबर-1

Team India ICC Ranking: टीम इंडिया के लिए साल 2023 काफी अच्छी गुजर रहा है। ये तो किसी तो बताने की जरूरत नहीं ये साल भारतीय टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसी साल भारत में वनडे विश्व खेला जाएगा। जिसमें रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम का तैयारी काफी मजबूत नजर आ रही है। जहां कुछ समय पहले ही भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में मात दी थी वहीं अब किवी टीम का भी वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया हो गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक नया कीर्तिमान भी हासिल किया है।

Advertisment

भारतीय टीम पहले से टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 थी वहीं अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है। रैंकिंग में अब टीम इंडिया का दबदबा है। रोहित एंड कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है और उसका आखिरी लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब रहने वाला है। यहां देखें टी-20 और वनडे रैंकिंग

publive-image

इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो भारत नंबर-2 स्थान पर है जबकि कंगारू टीम नंबर 1 स्थान पर काबिज है। अगर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया सीरीज जीतती है तो टेस्ट में नंबर 1 का ताज भी हासिल हो जाएगा। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट बुक हो जाएगा।

publive-image

इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे की बात करें तों टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित और गिल की शतक की बदलौत 386 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौंको और 6 छक्कों की बदौलत 102 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने भी फॉर्म जारी रखते हुए गिल ने 112 रन बना डाले।

Advertisment

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर शुरूआत के बावजूद 295 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही मैच को भारतीय टीम ने 90 रन से जीत लिया। वनडे के बाद अब बारी है टी-20 सीरीज की। सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी को रांची में मुकाबले से होगी।

Rohit Sharma India vs New Zealand icc ranking ICC Latest Ranking ind vs nz 3rd odi ICC Men's Cricket Rankings team india icc ranking team india odi ranking Who is No 1 batsman in T20? Who is no 1 in ICC? Who is No 1 test batsman of all time? Who is T20 No 1 ranking team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें