Advertisment

Rohini Acharya RJD Controversy: तेज प्रताप के बाद रोहिणी ने भी छोड़ा RJD परिवार, बोलीं- तेजस्वी ने मुझे घर से निकाला

Rohini Acharya RJD Controversy; बिहार चुनाव नतीजों के बाद RJD के भीतर विवाद गहराया। रोहिणी आचार्य ने भावुक बयान के साथ राजनीति और परिवार से दूरी का ऐलान किया और गंभीर आरोप लगाए।

author-image
Shashank Kumar
Rohini Acharya AND Tej Pratap Yadav

Rohini Acharya AND Tej Pratap Yadav

हाइलाइट्स 

  • रोहिणी ने RJD छोड़ने का फैसला
  • संजय-रमीज को जिम्मेदार ठहराया
  • तेजस्वी के चारों ओर खिंचतान बढ़ी
Advertisment

Rohini Acharya RJD Controversy :बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा नतीजों ने राज्य की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का नया दौर खोल दिया है। आरजेडी को मिली निराशाजनक परिणामों के बीच पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और पूर्व लोकसभा उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य ने अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए राजनीति से संन्यास और परिवार से दूरी की सार्वजनिक घोषणा कर दी। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल ला दी है और इसे आरजेडी के भीतर गंभीर असंतोष की संकेतक घटना माना जा रहा है। 

भावुक दिखीं रोहिणी आचार्य 

[caption id="attachment_931732" align="alignnone" width="1099"]Rohini Acharya रोहिणी आचार्य[/caption]

राबड़ी देवी के आवास से बाहर आते हुए रोहिणी भावुक दिखीं और मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि अब वह खुद को किसी पारिवारिक जिम्मेदारी या राजनीतिक भूमिका से जोड़कर नहीं देखतीं। बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी और परिवार से जुड़े कुछ लोगों द्वारा उन पर मानसिक दबाव बनाया गया जिसने उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि सवाल उठाने पर अपमान, तिरस्कार और कठोर भाषा का सामना करना पड़ रहा था, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँची।

Advertisment

"मेरा कोई परिवार नहीं" 

अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी के भीतर फैसले लेने की प्रक्रिया पर कुछ लोगों का दखल बढ़ गया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि सवाल पूछने, मत रखने या चर्चा की कोशिश को सम्मान नहीं दिया जा रहा था। रोहिणी के आरोपों में यह भी शामिल है कि उन्हें परिवार से बाहर करने जैसा व्यवहार महसूस हुआ, जिसके चलते उन्होंने स्पष्ट तौर पर मीडिया से कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है, मैं अपनी राह खुद चुन रही हूँ। कोई जिम्मेदारी नहीं लेनी है। चाणक्य से पूछिए… जाकर संजय यादव, तेजस्वी से पूछिए। सवाल पूछने पर गाली दिया जाएगा, चप्पल से पिटवाया जाएगा।" उन्होंने तेजस्वी यादव पर परिवार से निकाले जाने का आरोप लगाया।

"मैं राजनीति छोड़ रही हूँ" 

[caption id="attachment_931735" align="alignnone" width="1138"]Rohini Acharya X Post Rohini Acharya X Post[/caption]

इस्तीफे की घोषणा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी रोहिणी ने लंबा पोस्ट लिखते हुए साफ लिखा कि वे अब राजनीति से खुद को अलग कर रही हैं और निजी रिश्तों से भी दूरी बना रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी वे खुद ले रही हैं, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि में दबाव और मानसिक असहजता जैसे कारण मौजूद हैं। फिलहाल इस पर आरजेडी नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है और राजनीतिक विशेषज्ञ इसे पार्टी के भीतर असंतोष के गंभीर संकेत के रूप में देख रहे हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपने एक भावुक पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपना परिवार छोड़ रही हूँ… यही संजय यादव और रमीज़ चाहते थे, और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूँ।” रोहिणी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के भरोसेमंद नेता संजय यादव और रमीज़ ने उन पर दबाव डाला था ताकि वे परिवार से कट जाएँ। उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर उन्हें अपमानित किया गया और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:  PM Kisan Samman Nidhi Kist: इस दिन जारी होगी PM किसान योजना की 21वीं किस्त, अगर नहीं कराया ये काम.. तो अटक जाएगी राशि !

कौन हैं संजय यादव औऱ रमीज ? 

[caption id="attachment_931737" align="alignnone" width="1083"]Sanjay Yadav and Rameez Nemat Khan संजय यादव औऱ रमीज[/caption]

Advertisment

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव और संजय यादव के अलावा रमीज पर आरोप लगाया है। संजय यादव राजद से राज्यसभा सांसद हैं और कथित तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं। वहीं रमीज, तेजस्वी यादव की कोर टीम का मेंबर का हिस्सा हैं। तेजस्वी यादव की कोर टीम में रमीज, अदनान और शारिक - संजय यादव के साथ मिलकर काम करते हैं। 

ये भी पढ़ें:  SBI New Rules: SBI यूजर्स के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएंगे पैसे भेजने के नियम, जानिए अकाउंट होल्डर्स पर कितना पड़ेगा असर?

Tejashwi Yadav Sanjay Yadav Rohini Acharya Bihar Election Results RJD controversy Rameez controversy Rohini's resignation RJD family controversy Lalu Yadav family political crisis Rohini Acharya RJD Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें