Roger Federer Retirement: स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरूवार को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। चैंपियन खिलाड़ी ने अपने करियर में ग्रैंड स्लैम सिंगल्स का खिताब 20 बार अपने नाम किया है। इस महान टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने लिखा कि अगले महीने होने जा रहे लेवर कप उनका अंतिम एटीपी टूर इवेंट होगा।
बताया संन्यास की वजह
चैंपियन खिलाड़ी चैंपियन खिलाड़ी ने संन्यास को लेकर ट्विटर पर लिखा , “मैंने फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमता और सीमा को भी जानता हूं। मैं 41 साल का हूं और 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेल चुका हूं।
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
बता दें कि स्टार खिलाड़ी ने 20 बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है। इनसे आगे केवल राफेल नाडाल(22) और नोवाक जोकोविच(21) है। फेडरर ने अपने आखिरी मुकाबले को लेकर कहा, “अगले महीने लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी टूर इवेंट होगा। इसके बाद मैं कोई और ग्रैंड स्लैम या दौरे पर नहीं खेलूंगा।”
To my tennis family and beyond,
With Love,
Roger pic.twitter.com/1UISwK1NIN— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
टेनिस करियर
रोजर फेडरर का नाम बनने की शुरूआत 2003 में हुई थी, जब उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। उसक बाद फेडरर ने कभी पीछे मुड़कर न देखते हुए 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विंबलडन और 5 यूएस ओपन के खिताब अपने नाम किए। बता दें कि ये महान खिलाड़ी पिछले 3 सालों से लगातार चोटों से जूझ रहे थे। फेडरर ने आखिरी बार 2021 में फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था। हालांकि वो कप जीतने में नाकामयाब हो गए थे। आखिरी बार उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था।