Advertisment

Roger Federer Emotional Video: आखिरी मैच में फूट-फूटकर रोए ग्रैंडस्लैम विनर फेडरर, कर चुके संन्यास की घोषणा

20 बार के ग्रैंडस्लैम विनर रोजर फेडरर (Roger Federer )ने टेनिस कोर्ट को अलविदा कह दिया है।

author-image
Bansal News
Roger Federer Emotional Video: आखिरी मैच में फूट-फूटकर रोए ग्रैंडस्लैम विनर फेडरर, कर चुके संन्यास की घोषणा

Roger Federer Emotional Video: टेनिस जगत के लिए बीता दिन काफी भावुक रहा जहां पर 20 बार के ग्रैंडस्लैम विनर रोजर फेडरर (Roger Federer )ने टेनिस कोर्ट को अलविदा कह दिया है। इस दौरान उन्होंने अपना आखिरी मैच स्पेन के राफेल नडाल ( Rafel Nadal) के साथ जोड़ी बनाकर खेला लेकिन वे जीत नहीं पाए। मैच खत्म होने के बाद उनका और साथियों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Advertisment

आखिर मैच का था सपना

आपको बताते चलें कि, मेंस सिंगल्स के इस बेताज बादशाह ने अपना आखिरी मैच डबल्स के तौर पर खेला, जहां पर वे 20 बार के ग्रैंडस्लैम विनर रोजर फेडरर का का मुकाबला अपने आखिरी मैच में Jack Sock और Frances Tiafoe की जोड़ी से था. इस जोड़ी के खिलाफ फेडरर ने राफेल नडाल के साथ मिलकर पहला सेट 6-4 से जीता लिया। यहां पर मैच के बाद फेडरर की विदाई पर कोर्ट पर मौजूद कोई ऐसा नहीं रहा जिसके आंसू नहीं निकले. मैच में उनके साथ जोड़ी बनाकर खेलने वाले नडाल तो फूट-फूटकर रो रहे थे. उनके अलावा जोकोविच, मरे और दूसरे सभी खिलाड़ियों की भी आंखे भी नम थी।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/ix3oAtcoeLHLM8KF.mp4"][/video]

जानें क्या बोले फेडरर

यहां पर मैच के दौरान फेडरर ने अपने आखिरी मैच के बाद कहा, " मेरे लिए ये दिन बड़ा है. मैं आज उदास नहीं बल्कि खुश हूं. मुझे यहां खड़े होकर अच्छा लग रहा है. मुझे वो सब करके अच्छा लगा जो मैंने आखिरी बार किया. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. मैंने मुकाबला खेला, मेरे लिए ये बड़ी खुशी की बात रही। आपको बता दें कि 41 साल के फेडरर ने पिछले हफ्ते ही सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. लेवर कप से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि राफेल नडाल के साथ डबल्स खेलना उनका सपना है.

Advertisment
tennis Novak Djokovic Roger Federer Andy Murray Federer Retire Laver Cup Rafael Nadal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें