Advertisment

डकार रैली के दसवें चरण में 10वें स्थान पर रहे रोड्रिग्स

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

नीओम (सऊदी अरब), 13 जनवरी (भाषा) हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के ड्राइवर जोकिम रोड्रिग्स ने बुधवार को डकार रैली के दसवें चरण में 10वां स्थान हासिल किया। वह चौथी बार शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे।

Advertisment

रोड्रिग्स के साथी सेबेस्टियन बहलर को शुरू में नेवीगेशन में दिक्कत हुई जिसके कारण उनका काफी समय बर्बाद हुआ।

दसवें चरण के बाद रोड्रिग्स ओवरऑल तालिका में 11वें जबकि बहलर 16वें स्थान पर हैं।

इस रेस में कुल 12 चरण शामिल हैं जिसमें 11वां चरण 511 किलोमीटर का होगा। यह सबसे लंबा चरण सऊदी अरब के यानबु क्षेत्र में संपन्न होगा।

Advertisment

भाषा पंत नमिता

नमिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें