मुंबई। Rocky and Rani love story संगीतकार प्रीतम ने कहा कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का संगीत 1999 के दशक की हिंदी फिल्मों के गानों से प्रेरित है।इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन फिल्मकार करण जौहर ने किया है और फिल्म में दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में हैं।
जानिए क्या कहते है प्रीतम
संगीतकार ने कहा कि करण चाहते थे कि फिल्म में ऐसे गाने हों, जो दर्शकों को‘‘90 के दशक के रोमांस’’ की याद दिलाएं।प्रीतम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ”वह (करण) लंबे-लंबे गाने चाहते थे… इसलिए गानों की संरचना बदली गई। हर गाने में दो ‘अंतरा’ हैं और वह लगभग पांच से छह मिनट के हैं।”उन्होंने बताया कि अगर आप पूरी फिल्म देखेंगे तो पाएंगे कि यह पुरानी यादों, भावनाओं से भरी एक फिल्म है और हर कोई पुराने गाने गा रहा है।
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
उन्होंने कहा, ”हमने उसी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया है और साउंडस्केप ऐसा ही है।”संगीतकार प्रीतम शुक्रवार शाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक प्रचार कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ रणवीर और आलिया भी मौजूद थे।धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देशभर के सिनेमाघरों में 28 जुलाई को दस्तक देगी।