Advertisment

Rocky and Rani Love Story: सामने आया फिल्म का पहला लुक, मिलिए नई जोड़ी रॉकी और रानी से

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहली झलक बृहस्पतिवार को फिल्मकार करण जौहर के जन्मदिन पर जारी की गई।

author-image
Bansal News
Rocky and Rani Love Story: सामने आया फिल्म का पहला लुक, मिलिए नई जोड़ी रॉकी और रानी से

मुंबई।  Rocky and Rani Love Story   रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहली झलक बृहस्पतिवार को फिल्मकार करण जौहर के जन्मदिन पर जारी की गई। करण जौहर का आज 51वां जन्मदिन है।

Advertisment

करण ने शेयर की पोस्ट

फिल्म निर्माण कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ के आधिकारिक ट्विटर खाते पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पोस्टर साझा किया गया । साथ ही इसमें बताया गया, ‘‘ धर्मा के सिनेमाई ब्रह्मांड की नई जोड़ी से मिलिए..रॉकी और रानी। इन दोनों की प्रेम कहानी इनके परिवार के बिना अधूरी है। उनके परिवार से मिलने के लिए हमारे साथ बने रहिए। ’’ रणवीर और आलिया इससे पहले 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ में भी साथ काम कर चुके हैं। ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे।

Image

किरदारों के अलग-अलग पोस्टर जारी

निर्माण कंपनी ने किरदारों के अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए। रॉकी का पोस्टर जारी करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘‘ यारों का यार..‘रॉकिंग’ अवतार में और इस प्रेम कहानी का दिलदार... मिलिए रॉकी से।’’ वहीं रानी का पोस्टर साझा करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘‘ दिलों को धड़काने आ रही है..... इस प्रेम कहानी की रानी।’’ इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने फिल्म की कहानी लिखी है। यह 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Advertisment
Alia Bhatt karan johar Ranvir Singh Rocky and Rani Love Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें