Advertisment

Robot: फूड डिलीवरी करने जा रहा रोबोट हुआ हादसे का शिकार, ट्रेन के सामने आने से हुई घटना

author-image
Bansal News
Robot: फूड डिलीवरी करने जा रहा रोबोट हुआ हादसे का शिकार, ट्रेन के सामने आने से हुई घटना

Robot: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कई को देख तो हम हैरान रह जाते है। दरअसल, आज का दौर साइंस एंड टेक्नॉलोजी का है। जहां सभी काम रोबोट से करवाए जाने को लेकर होड़ मची हुई है। इसी से जुड़ी एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट फूड डिलीवरी करने जा रहा होता है तभी वो हादसे का शिकार हो जाता है।

Advertisment

रेलवे ट्रैक पर आया रोबोट

टबता दें कि वीडियो में दिख रहे रोबोट की घटना अमेरिका की बताई जा रही है। हुआ यूं कि एक रोबोट फूड डिलीवरी करने के लिए जा रहा होता है तभी उसके रास्ते में रेलवे ट्रैक आ जाता है। रोबोट ट्रैक को पार कर रहा होता है लेकिन इसी बीच ट्रेन आ जाती है और वह ट्रेन के नीचे आ जाता है। इसी के साथ रोबोट के साथ-साथ कस्टमर का फूड भी बर्बाद चल गया। देखें वीडियो...

https://twitter.com/rawsalerts/status/1585046090742890497?s=20&t=OhUTco1DwvVGyrIriCq4aw

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ये कैसे हो सकता है कि रोबोट का सेंसर ट्रेन को नहीं पकड़ पाया, वरना हादसा टल सकता था। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस रोबोट में सेंसर नहीं लगाया गया था।

Advertisment
Viral Video railway track वायरल वीडियो crushed by train food delivery robot Oregon robot Oregon state robot crushed viral train video wheels of locomotive wheels of train ट्रेन वीडियो फूड डिलीवरी रोबोट रोबोट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें