/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/preeti-psd-update.jpg)
Robot: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कई को देख तो हम हैरान रह जाते है। दरअसल, आज का दौर साइंस एंड टेक्नॉलोजी का है। जहां सभी काम रोबोट से करवाए जाने को लेकर होड़ मची हुई है। इसी से जुड़ी एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट फूड डिलीवरी करने जा रहा होता है तभी वो हादसे का शिकार हो जाता है।
रेलवे ट्रैक पर आया रोबोट
टबता दें कि वीडियो में दिख रहे रोबोट की घटना अमेरिका की बताई जा रही है। हुआ यूं कि एक रोबोट फूड डिलीवरी करने के लिए जा रहा होता है तभी उसके रास्ते में रेलवे ट्रैक आ जाता है। रोबोट ट्रैक को पार कर रहा होता है लेकिन इसी बीच ट्रेन आ जाती है और वह ट्रेन के नीचे आ जाता है। इसी के साथ रोबोट के साथ-साथ कस्टमर का फूड भी बर्बाद चल गया। देखें वीडियो...
https://twitter.com/rawsalerts/status/1585046090742890497?s=20&t=OhUTco1DwvVGyrIriCq4aw
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ये कैसे हो सकता है कि रोबोट का सेंसर ट्रेन को नहीं पकड़ पाया, वरना हादसा टल सकता था। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस रोबोट में सेंसर नहीं लगाया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें