Advertisment

Robot Snake-Earthworm: अब सांप जैसा रोबोट करेगा अंतरिक्ष का काम ! NASA खुद कर रहा ये तैयारी

अब आपको अंतरिक्ष पर सांप-केंचुए भी नजर आने वाले है। जी हां ये रोबोट की शक्ल में अंतरिक्ष की कुंडली को सॉल्व करेगा।

author-image
Bansal News
Robot Snake-Earthworm: अब सांप जैसा रोबोट करेगा अंतरिक्ष का काम !  NASA खुद कर रहा ये तैयारी

Robot Snake-Earthworm: जैसा कि, अतंरिक्ष पर अब रोबोट की प्रभावशीलता बढ़ती जा रही है तो वहीं पर अब आपको अंतरिक्ष पर सांप-केंचुए भी नजर आने वाले है। जी हां ये रोबोट की शक्ल में अंतरिक्ष की कुंडली को सॉल्व करेगा। यहां पर स्नेक रोबोट की बात की जाए तो,  शनि ग्रह के चंद्रमा एन्सेलेडस पर जीवन की तलाश करें इसके लिए सांप की तरह का ये रोबोट खुद NASA बना रहा है।

Advertisment

जानिए कितना है खास

यहां पर रोबोट स्नेक या केंचुए की बात की जाए तो, यह वैज्ञानिकों के दावे के मुताबिक आसानी से काम कर सकता है जिसे सॉफ्ट रोबोट माना जाता है। इसके अंदर मौजूद इसका लचीलापन ही इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है. ये केंचुए की तरह ही जमीन पर चलता है और आसानी से मिट्टी खोदकर जमीन के अंदर भी जा सकता है. सांप की तरह बनने वाला रोबोट भी किसी भी क्षेत्र में हो रही रिसर्च में मदद कर सकता है।

जानिए कैसे आएगा काम

यहां पर आपको बताते चले कि,  1789 में शनि ग्रह के 83 चंद्रमा में से ही एक का नाम एन्सेलेडस की खोज की गई थी जहां पर जीवन की खोज के लिए NASA सांप जैसा रोबोट बना रहा है. जो जीवन के लिए जरूरी तत्वों को तलाशेगा। इसके साथ ही बात करे तो इस प्रकार के रोबोट को नासा की जेट प्रोप्ल्शन लेबेरेट्री में तैयार किया गया है। जिसका काम यह होगा कि, एन्सेलेडस पर जिंदगी के साक्ष्यों के बारे में पता लगाएगा. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ये किसी भी परिस्थिति में रिसर्च कर सके। यहां पर बात करे तो, ये इतनी फ्लेक्सिबल होते हैं कि ये कहीं भी आ जा सकते हैं. ये कम जगह में भी मुड़कर दाखिल हो सकते हैं, इनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती।

Advertisment

इन कामों में होगे फायदेमंद

यहां पर रोबोट स्नेक या केंचुए की बात की जाए तो, इसकी बनावट में रोबोट केंचुए के अंदर एक जैल भरा होता है, ताकि यह आसानी से आगे-पीछे हो सके. इसका लंबाई तकरीबन 10 सेमी तक है. यह पूरी तरह से सेंसर से संचालित हो सकता है। अमेरिका में स्थित नोट्रे विश्विविद्यालय की इंजीनियर के मुताबिक ये केंचुए सुरंग खोदने के काम भी आ सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपदा के समय मलबे के ढेर में किसी को ढूंढने के लिए भी ये बहुत फायदेमद साबित हो सकते हैं।

nasa Mission Space Mission NASA SPACE नासा know how they will solve the riddle of the universe Shani Planet अर्थवॉर्म केंचुए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें