Advertisment

Robot Human Baby: दो नवजात बच्चों का पिता बना रोबोट ! नई तकनीक की मदद से महिला हुई प्रेग्नेंट

वैज्ञानिकों ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की नई तकनीक विकसित की है। जिसके जरिए महिला को एक शुक्राणु-इंजेक्शन रोबोट की मदद से प्रेगनेंट कर दो नवजात बच्चों का जन्म किया गया।

author-image
Bansal News
Robot Human Baby: दो नवजात बच्चों का पिता बना रोबोट ! नई तकनीक की मदद से महिला हुई प्रेग्नेंट

लंदन Robot Human Baby: जहां पर डिजिटल युग का प्रभाव बढ़ने लगा है वहीं पर नई-नई तकनीके सामने आने लगी है जहां पर नि:शंतान दंपत्तियों के लिए उम्मीद की नई किरण सामने आई है जहां पर अब रोबोट के जरिए भी माता-पिता बनना आसान है। जी हां वैज्ञानिकों ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की नई तकनीक विकसित की है। जिसके जरिए महिला को एक शुक्राणु-इंजेक्शन रोबोट की मदद से प्रेगनेंट कर दो नवजात बच्चों का जन्म किया गया।

Advertisment

जानें कैसे तकनीक ने किया काम

यहां पर इस तकनीक को प्रभावी रूप से इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) का एक नया संस्करण माना जा रहा है जिसमें शुक्राणु-इंजेक्शन रोबोट की महिला को जब गर्भवती किया गया तो पूरी प्रक्रिया को एक PlayStation5 नियंत्रक द्वारा निर्देशित किया गया. अंडों का गर्भाधान करने के बाद दो बच्चों का जन्म हुआ है। बताया जा रहा है कि, इसे बार्सिलोना स्थित फर्म ने आगे बढ़ाया है जिसमें एक छात्र इंजीनियर, ने आईवीएफ डिवाइस की छोटी सुई - एक शुक्राणु कोशिका को ले जाने - को अंडे में स्थानांतरित करने के लिए एक PlayStation5 नियंत्रक का उपयोग किया. ऐसा लगभग 12 बार किया गया . यह परियोजना सफल रही है और रोबोट द्वारा कल्पना की गई स्वस्थ मानव जीवन बनाने का प्रयोग सफल रहा. अल्बा ने एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू को बताया: "मैं शांत थी. उस क्षण में, मैंने सोचा, 'यह सिर्फ एक और प्रयोग है'।

लगेगा और समय

यहां पर बताया जा रहा है कि, आईवीएफ की नई तकनीक को सामने लाने के लिए मुख्य धारा में लाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है. दुनिया के पहले इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई) के निर्माता, आविष्कारक जियानपिएरो पलेर्मो ने कहा कि यह "असाधारण," एक "बेबी स्टेप" था, लेकिन कहा: "यह अभी तक रोबोटिक आईसीएसआई नहीं है, मेरी राय में."इसे लेकर कोलंबिया विश्वविद्यालय के फर्टिलिटी क्लिनिक के निदेशक ज़ेव विलियम्स ने कहा, "आप एक शुक्राणु को उठाते हैं, इसे कम से कम आघात के साथ एक अंडे में डालते हैं, जितना संभव हो सके. फिलहाल मनुष्य एक मशीन से कहीं बेहतर हैं."

Women महिला जन्म रोबोट born conceived human babies PlayStation5 2 sperm injecting robot इंजेक्टिंग नवजात स्पर्म
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें