South Korea Robot Committed Suicide: आपने अक्सर सुना होगा की स्ट्रेस में आकर किसी व्यक्ति ने सुसाइड कर ली है, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि ज्यादा काम करने की वजह से किसी रोबोट ने सुसाइड की है।
South Korea Robot Committed Suicide: एक साल से कंपनी में सामान ढो रहा था रोबोट, काम के बोझ से तंग आकर किया सुसाइड?#SouthKorea #RobotCommittedSuicide #Robot
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/AySBZ9wiN0 pic.twitter.com/5LEvcwslTr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 6, 2024
जी हां, आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल में काम करने वाले एक रोबोट ने सीढ़ियों से कूद कर सुसाइड कर ली है।
इस खबर को सुनने के बाद हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया है कि ऐसा कैसे हो सकता है।
सुसाइड का क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह रोबोट सिटी काउंसिल की बिल्डिंग में काम कर रहा था, उसी बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के बीच में एक सीढ़ी के नीचे कुछ लोगों को वो बिखरा हुआ दिखा है।
वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होनें रोबोट के गिरने से कुछ समय पहले उसमें असामान्य व्यवहार नोटिस किया था। वह पहले ऐसे कभी नहीं करता था।
एक साल से कंपनी में सामान ढो रहा था रोबोट, काम बढ़ने से हुआ परेशान#southkorea #robotcommittedsuicide #robot #AI pic.twitter.com/9wgLq98FrY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 6, 2024
इसी के बाद से लोग रोबोट की इस हालत के पीछे क्या वजह रही है इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि रोबोट का काम पहले से ज्यादा बढ़ा दिया जिसकी वजह से इसने सीढ़ियों से कूद कर सुसाइड कर लिया है।
सिटी काउंसिल ने लिया बड़ा फैसला
रोबोट की आत्महत्या के बाद गुमी सिटी में लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इसी को देखते हुए गुमी सिटी काउंसिल ने रोबोट्स को काम पर रखने की अपनी योजनाओं को रोकने का फैसला किया है।
इस फैसले के बाद कुछ लोगों को हैरानी भी हुई है क्योंकि दक्षिण कोरिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां पर रोबोट्स को बहुत तेजी से कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम पर रखा जा रहा है।
वहां पर ऐसे फैसला लेना चौंकाने वाली बात है।
किस कंपनी ने बनाया था रोबोट
इस रोबोट को कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Bear Robotics ने बनाया था। इस घटना के सामने आने के बाद से रोबोट्स को लेकर एक नए मुद्दों को जन्म दे दिया है।
कंपनी का अभी तक इस विषय पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
क्या कोई रोबोट कर सकता है सुसाइड
इस चौकाने वाले मामले में सामने आया है कि रोबोट पहले से एक ही जगह पर चक्कर लगा रहा था। कुछ देर बाद वो करीब 2 मीटर ऊंची सीढ़ियों से नीचे गिरा और उसके सारे सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया।
अब बात आती है कि क्या रोबोट सुसाइड कर सकता है तो इसकी अभी जांच की जा रही है, लेकिन एक बात साफ है कि इंसानों और मशीन के मामले में आत्महत्या बिलकुल अलग है।
जैसा कि ये इस तरह का पहला मामला है, लेकिन रोबोट को इन सब के बाद भी रिपेयर करके उसे एक्टिव किया जा सकता है और काम लिया जा सकता है।
इसके प्रोग्राम को बदला जा सकता है, मेमोरी को खत्म किया जा सकता है और इससे दोबारा नए काम करवाए जा सकते हैं। जबकि इंसानी मामले में एक बार जान जाने के बाद कुछ नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कहीं आपने भी तो नहीं किया इस्तेमाल Viral Purple Toothpaste: इससे हो सकता है दांतों के साथ-साथ शरीर को नुकसान