PM Robert Fico: दुनियाभर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको बन गए है। जहां पर यह चौथी बार हुआ है जब उन्हें देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। बताते चलें, सितंबर चुनाव में 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ उनकी पार्टी स्मेर ने जीत दर्ज की थी।
देश के हितों को प्राथमिकता देने के लिए
यहां पर नए नियुक्त प्रधानमंत्री फिको ने जीत के बाद दिए भाषण में कहा, स्लोवाकिया के आधुनिक इतिहास में सरकार को पहले कभी भी इतने खराब सामाजिक और आर्थिक संकेतकों का सामना नहीं करना पड़ा। साथ ही उन्होनें स्लोवाकिया के हितों को प्राथमिकता देने, यूक्रेन को सैन्य सहायता कम करने और आप्रवासन पर अंकुश लगाने के वादों के बीच चौथी बार पदभार संभाला है।
इसके अलावा स्लोवाकिया की आबादी को बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध एक संप्रभु, पेशेवर सरकार का वादा किया।
क्या बताया आगामी प्लान
यहां पर अपना रॉबर्ट फिको ने आगे कहा, आगामी यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के दौरान, यूरोपीय संघ के नेताओं से यूक्रेन के लिए निरंतर समर्थन और ब्लॉक की आव्रजन नीतियों से संबंधित चुनौतियों का समाधान करने की उम्मीद है।फ़िको का रुख इन चर्चाओं को प्रभावित कर सकता है और इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर यूरोपीय संघ की एकता को प्रभावित कर सकता है।