Advertisment

Robbie Coltrane Passed Away: 'हैरी पॉटर' के हैग्रिड का 72 साल की उम्र में निधन ! इन फिल्मों में निभाई भूमिका

author-image
Bansal News
Robbie Coltrane Passed Away:  'हैरी पॉटर' के हैग्रिड का 72 साल की उम्र में निधन ! इन फिल्मों में निभाई भूमिका

Robbie Coltrane Passed Away: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हॉलीवुड फिल्म सीरीज 'हैरी पॉटर' में हैग्रिड की अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर स्कॉटिश अभिनेता रॉबी कोलट्रन का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। जहां पर इस खबर को सुनकर फैंस शोक में आ गए है।

Advertisment

लंबे समय से रहे बीमार

आपको बताते चलें कि, अभिनेता रॉबी कोलट्रन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अस्पताल इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 'हैरी पॉटर' के अलावा वह आईटीवी के जासूसी ड्रामा 'क्रैकर' और जेम्स बॉन्ड की फिल्मों 'गोल्डनआई' और 'द वर्ल्ड इज नॉट इनफ' में भी दिखाई दिए थे। इसकी जानकारी देते हुए एजेंट बेलिंडा राइट ने पुष्टि की कि अभिनेता की मृत्यु स्कॉटलैंड में फल्किर्क के पास अस्पताल में हुई।

लेखिका राउलिंग ने कही बात

आपको बताते चलें कि, हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, "मैं रॉबी की तरह फिर कभी किसी को इस तरह से नहीं जान पाऊंगी। वह एक अविश्वसनीय प्रतिभा थे। वह अपनी तरह के इकलौते थे, और मैं उन्हें जानने, उनके साथ काम करने और उनके साथ हंस पाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मैं उनके सभी बच्चों और उनके परिवार के लिए अपना प्यार और गहरी संवेदना भेजती हूं।

Bollywood news harry potter Robbie Coltrane Robbie Coltrane death Robbie Coltrane died Robbie Coltrane news रॉब्बी कोलट्रेन रॉब्बी कोलट्रेन का निधन रॉब्बी कोलट्रेन की मौत रॉब्बी कोलट्रेन डेथ रॉब्बी कोलट्रेन न्यूज हैरी पॉटर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें