Robbery in Raipur: रायपुर में मुजगहन इलाके में एक युवक से दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की लूट हो गई। वेंकट हॉस्पिटल के सामने अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Raipur Loot: रायपुर में युवक से 20 लाख की लूट, बदमाशों ने घेरकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी#RaipurLoot #Robbery #Miscreants #Police #chhattisgarh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews pic.twitter.com/0vC9cxneFx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 17, 2024
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अपने काम से जा रहा था, तभी रैकी कर रहे बदमाशों ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसके पास रखे 20 लाख रुपए लूट (Robbery in Raipur) लिए। इस बड़ी घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस ने पूरा इलाका घेर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इसके साथ ही पूरे शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। ताकि बदमाशों (Robbery in Raipur) की पहचान की जाकर उन तक पहुंचा जा सकें। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: कचरे में पूर्व CM-मंत्री की फोटो: दंतेवाड़ा के सरकारी गोदाम में ही सड़ गई सुपोषण अभियान की चिक्की, नपेंगे अफसर?
पहले भी हो चुकी है कई बारदात
12 जून 2024 को रायपुर के खरोरा इलाके में बदमाशों ने बड़ी लूट (Robbery in Raipur) की घटना को अंजाम दिया था। जहां कारोबारी विष्णु शर्मा से दिनदहाड़े लूट की गई थी। दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवक व्यापारी के दफ्तर में घुसे और 27 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए।
10 अगस्त 2024 को भी रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में मध्यप्रदेश का एक व्यापारी से 90 हजार रुपए की लूट हुई थी। बदमाश व्यापारी के पास से आरोपी कैश, मोबाइल और पर्स लेकर भाग गए थे।
पांच महीने पहले भी लुटेरों (Robbery in Raipur) ने नगर निगम का कर्मचारी बन एक व्यापारी को अपनी स्कूटी पर बिठा लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर 19 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। इसके अलावा भी राजधानी में लूट की घटनाएं हुई हैं। जिन पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में बिजली कटौती: शहर में 12 दिनों तक रोज 6 घंटे की जाएगी बिजली कटौती, बिजली कंपनी ने जारी किया शेड्यूल