/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/robbery.jpg)
Katni Robbery : मध्यप्रदेश में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कटनी जिले का है। जहां दिन दहाड़े शहर के बरगवां में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने बंदूक की नोक पर लाखों रुपए का सोना और नकदी की लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। बंदूकधारियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और लॉकर के ताले खुलवाकर सोना और नगदी लेकर बाइक से भाग निकले।
इस पूरे मामले पर बैंक के सेल्स ऑफिसर राहुल कोष्टा कहना है, कि ऑफिस सुबह 9:30 बजे खुलता है। खुलने के बाद करीब सात कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान लगभग 10.30 बजे चार युवक ऑफिस में आए और उनके हाथों में रिवाल्वर थी। बदमाशों ने आते ही कर्मचारियों को धमकाना शुरु कर दिया। वहीं शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देने लगे। कर्मचारी के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और सहायक ब्रांच मैनेजर से चाबी छीनकर लॉकर में रखा सोना व नकदी लेकर बाइक से फरार हो गए।
कर्मचारी की बाइक लेकर भागे
बदमाश कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की भी एक बाइक लेकर नौ-दो ग्यारह हो गए। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइकों से अलग-अलग दिशा में भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। वहीं इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाले चार युवक अंदर थे जबकि दो लोग बाहर खड़े हुए थे। वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि उन लोगों को एक दिन पहले भी आसपास देखा गया था। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि उन्होंने पहले रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया। read more - Bhopal Lal bus death: लाल बस ने महिला को रौंदा , मौके पर मौत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मुताबिक अभी कितने सोने की लूट हुई है, उसका पूरा रिकॉर्ड देखा जा रहा है और उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितना सोना लॉकर में रखा था। उन्होंने बताया कि नकदी तीन लाख रुपये के आसपास आरोपी लेकर भागे है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों द्वारा मिली जानकारी पर मामले की जांच में जुट गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें