Advertisment

Robbery In Indore:चोरी करने से पहले खाया खाना, फिर किया बाथरूम इस्तेमाल, बाद में धरे गए चोर

Robbery In Indore:चोरी करने से पहले खाया खाना, फिर किया बाथरूम इस्तेमाल, बाद में धरे गए चोर Robbery In Indore: Eaten food before stealing, then used bathroom, thieves arrested later

author-image
Bansal News
Robbery In Indore:चोरी करने से पहले खाया खाना, फिर किया बाथरूम इस्तेमाल, बाद में धरे गए चोर

इंदौर। Indore Thief Caught While Escaping: इंदौर (indore) के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। यह मकान एक बैंककर्मी का है। हालांकि चोरी की यह घटना एकदम अनोखी है। दरअसल चोरों ने चोरी करने से पहले तो घर में रखा खाना खाया, इसके बाद बाथरूम ​इस्तेमाल किया और नल की टोंटी भी तोड़ दी। हालांकि चोरी करने के बाद भागने के दौरान एक चोर पकड़ा गया है।

Advertisment

चोर चोरी करने के दौरान घर में तीन घंटे तक रूके रहे। इस दौरान उन्होंने घर के कोने—कोने में थूक कर पूरे घरं को गंदा भी कर दिया। वहीं इस दौरान एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया, दरअसल चोरी करने के बाद यह चोर छत से कूद कर भाग रहे थे, इस दौरान एक चोर का पैर टूट गया और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

तीन लाख रूपए की चोरी की वारदात

बीते कई दिनों से इन्दौर (indore) शहर में के लसुड़िया थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, यह अनोखी चोरी भी इसी थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में हुई है। यहां रहने वाले सचिन देगड़े जोकि बैंक में काम करते हैं, उनके घर से चोरों ने द्वारा करीब 3 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी सचिन देगड़े के परिवार के लोग वारदात की रात को कुछ दिनों से दिल्ली गए हुए थे.

इस तरह हुई बदमाशों की घेराबंदी

जानकारी के अनुसार मकान मालिक सचिन बैंक अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। वहीं शाम को काम से लौटने के बाद उन्हें घर में चोरों के घुसे होने का अहसास हुआ। जिसके बाद सचिन ने पड़ोसियों को जमा किया और बदमाशों की घेराबंदी की, हालांकि इसकी खबर चोरों को भी लग गई और वह छत के रास्ते भागने लगे, इस दौरान एक बदमाश तो भाग निकला जबकि दूसरा भागने में असफल हो गया। जब उसने छत से भागने के लिए छलांग लगाई तो उसका पैर टूट गया। जिसके बाद लोगों ने उस चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisment

पहले खाया खाना फिर की चोरी

थाना क्षेत्र के डीसीपी संपत उपाध्याय के मु​ताबिक यह चोर दोपहर में घर में दाखिल हुए थे, जो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे है। लगभग चोर 3 घंटे तक बदमाश सूने घर में घुसे रहे। चोरी करने के इरादे से घर में घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। वहीं चोरों ने अजीब घटना को अंजाम दिया, जिसमें पहले किचन में रखा खाना खाया और बाथरूम के नल की टोटियां तोड़ दी।

police madhya pradesh indore house #indore police states bank officer registers fir the story ann thief caught while escaping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें