Robbery in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के डिपो मैनेजर के घर में बदमाशों ने लूट की। परिवार को मारपीट कर बंधक बनाया। चाकू की नोंक पर जेवर और नकदी लूट ले गए। भागते समय परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और होंडा सिटी कार लेकर फरार हो गए। डकैती की पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। इंदौर क्राइम ब्रांच की 3, बाणगंगा थाने की 2 टीमें और धार जिले की 1 टीम लुटेरों की सर्चिंग कर रही है।
इंदौर: IOC के डिपो मैनेजर के घर बड़ी डकैती, CCTV में कैद हुई वारदात #MPNews #BreakingNews #indore pic.twitter.com/q1KLVKDAa5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 23, 2024
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, कालिंदी गोल्ड में रहने वाले IOC के 32 वर्षीय मैनेजर पुष्पेन्द्र मित्तल के घर को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। वे तड़के 4.30 बजे दरवाजा तोड़कर घुसे और सीधे पुष्पेंद्र के बैड रूम में जा पहुंचे। यहां डंडा-हथियार से टोककर पुष्पेंद्र को जगाकर जेवर और कैश मांगे। पत्नी आकांक्षा और दोनों बच्चे भी वहीं मौजूद थे।
ऐसा माना जा रहा है, कि बदमाशों ने रैकी कर लूट को अंजाम दिया है। TI नीरज बिरथरे के अनुसार, परिवार करीब एक सप्ताह बाद घर पर लौटा था। घर को सूना देख रैकी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
धार के राजगढ़ के पास मिली आखिरी लोकेशन
बताया जा रहा है, कि कार की आखिरी लोकेशन धार जिले के राजगढ़ के पास मिली है। बदमाशों ने कार को धार के आगे छोड़ दिया और भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। साथ ही लगातार लोकेशन के आधार पर आरोपियों का पीछा किया जा रहा है। परिवार के अनुसार, बदमाश होंडा सिटी कार, सोने की अंगूठी, चेन के साथ अन्य गहने और एक कैमरा ले गए हैं। लूट की वारदात कुल कितने अमाउंट की है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।