Advertisment

MP National Highway Road: एमपी में 8038 करोड़ की लागत से चमकेगी सड़कें, इन जिलों को होगा फायदा

MP National Highway Road: कल मंगलवार को नितिन गडकरी और CM मोहन यादव 498 किमी लंबी 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

author-image
Rahul Sharma
MP National Highway Road: एमपी में 8038 करोड़ की लागत से चमकेगी सड़कें, इन जिलों को होगा फायदा

   हाइलाइट

  • 8038 करोड़ रुपये से सड़कें सुधरेंगी, इनमें दो हाईवे अपग्रेड होंगे।
  • 498 किमी लंबी 15 सड़क परियोजनाओं को शामिल किया गया है।
  • 30 जनवरी को सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री गडकरी शिलान्यास करेंगे।
Advertisment

MP National Highway Road: एमपी में 8038 करोड़ रुपये से सड़कें चमकेगी, साथ ही राजमार्ग को अपग्रेड भी किया जाएगा।

कल, 30 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे राजधानी के लाल परेड मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 498 किमी लंबी 15 सड़क परियोजनाओं (MP National Highway Road) का शिलान्यास करेंगे।

   अपग्रेड होंगे दो राजमार्ग

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1751521618621300742

मध्य प्रदेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग (MP National Highway Road) शहडोल-सागरटोला और पिछोर-दिनारा खंड पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड होंगे।

Advertisment

इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1278 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-543 के शहडोल-सागरटोला खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए 852 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-346 के पिछोर-दिनारा खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए 425.97 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

Advertisment

MP National Highway Road Add

संबंधित खबर: 31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, आरबीआई ने जारी किए निर्देश

   एमपी-यूपी की बढ़ेगी कनेक्टिविटी

राजमार्ग (MP National Highway Road) के अपग्रेड होने के बाद डिंडौरी और मंडला के पिछड़े इलाकों का शहडोल से संपर्क बेहतर होगा।

इस परियोजना से MP और UP के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। जिसकी MP में लम्बाई 334.55 किमी है। यह राजमार्ग प्रसिद्ध चंदेरी किले को जोड़ता है।

Advertisment

यह परियोजना झांसी के पास दिनारा (अंतिम बिंदु) पर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 को पूर्व- पश्चिम कोरिडोर के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें