Advertisment

Road Safety World Series: सचिन-सचिन के नारों से गूंजा स्टेडियम, फैंस को याद आए पुराने दिन

Road Safety World Series: सचिन-सचिन के नारों से गूंजा स्टेडियम,फैंस को याद आए पुराने दिन Road Safety World Series: The stadium reverberated with the slogans of Sachin-Sachin, the fans remembered the old days

author-image
Bansal news
Road Safety World Series: सचिन-सचिन के नारों से गूंजा स्टेडियम, फैंस को याद आए पुराने दिन

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन- 2 की शुरूआत हो चुकी है। इंडिया लीजेन्डस ने सीजन की शुरूआत साउथ अफ्रीका लीजेन्डस को हराकर किया है। लेकिन मैच के दौरान ऐसा वाक्या देखने के मिला जिससे क्रिकेट के पुराने दिनों की याद आ गई। दरअसल मास्टर ब्लास्टर ने अपनी छोटी से पारी के दौरान एक शॉट मारा जिसमें सचिन के पुराने दिनों की झलक देखने को मिली। फैंस को उम्मीद है कि सीरीज के आने वाले मैचों में ये नजारें बार-बार देखने को मिलेंगे।

Advertisment

सचिन-सचिन के नारों से गूंजा उठा स्टेडियम, देखें वीडियो

मैच देखने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए आए थे। जैसे ही सचिन ने स्टेडियम में कदम रखा, फैंस को पुराने दिनों की याद आना लाजमी था। पूरे स्टेडियम में सचिन... सचिन... के नारे लग रहे थे। देखें वीडियो....

https://twitter.com/gautamabhijeet1/status/1568609018897375237?s=20&t=5s8QhlMwGmEooUeXgRskKA

दरअसल मैच के दौरान सचिन ने ओवर द टॉप शॉट मारा, जिसे देखकर उनके 1996 के दौर की झलक दिख रही है। क्रिकेट से संन्यास लेने के इतने साल बीत जाने का बावजूद उनके खेल के स्तर में कोई कमी नहीं आई है और खेल को लेकर उनकी समझ और जुनून पहले की ही तरह है।

Advertisment

इंडिया लीजेन्डस ने जीता पहला मैच

बता दें कि बीती रात कानपुर में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की टीम ने 217 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 156 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया लीजेंड्स ने यह मुकाबला 61 रनों से जीत लिया। हालांकि सचिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। वे अपनी पारी में मात्र 16 रन ही बना सके।

जागरूकता के लिए होता है सीरीज का आयोजन

बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भारत सरकार का समर्थन हासिल है। इस सीरीज को लेकर हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।’

Sachin tendulkar Road Safety World Series cricket news Sachin tendulkar news Suresh Raina india vs south africa Road Safety World Series news sachin tendulkar old video sachin tendulkar india sachin tendulkar road safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें