Advertisment

Road Safety Cricket Tournament: CG में जुटने लगे क्रिकेट खिलाड़ी, पांच दिन चलेगा टूर्नामेंट

रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रविवार से रायपुर में क्रेकेट खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने लगा है। श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम यहां पहुंच चुकी है। Road Safety Cricket Tournament: Cricket players started gathering in CG, the tournament will run for five days

author-image
Bansal News
Road Safety Cricket Tournament: CG में जुटने लगे क्रिकेट खिलाड़ी, पांच दिन चलेगा टूर्नामेंट

रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रविवार से रायपुर में क्रेकेट खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने लगा है। श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम यहां पहुंच चुकी है। यहां से सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से मेफेयर रिसार्ट ले जाया गया। अब 1 अक्टूबर तक यह टीमें यहीं रहेंगी। वहीं खिलाड़ियों के रायपुर पहुंचते ही सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के द्वारा सभी का स्वागत किया। जिसमें उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्रिकेट का आयोजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से किया जा रहा है। खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में भी मैच खेले जाएंगे।

Advertisment

यह क्रिकेट खिलाड़ी दिखे

दरअसल यह टूर्नामेंट रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। रविवार को पहुंची श्रीलंका लीजेंड्स में कप्तान दिलशान, मुनवीरा, उपल थरंगा, चमारा सिल्वा, जीवन मेंडिस, एस जयसूर्या समेत कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे। वहीं इंग्लैंड लेजेंड्स टीम के इयान बेल और सदस्य मौजूद रहे।

इस दिन होंगे मैच

रायपुर में खेली जाने वाली इस सीरीज में 27 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स-बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। इसी दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शाम 7.30 बजे होगा। पहला सेमीफाइनल 28 सितंबर को शाम 7.30 बजे, दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को 7.30 बजे होगा। 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

सुरक्षा के किए इंतजाम

जानकारी के मुताबिक रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिला प्रशासन के तैयारियां कर ली हैं। देश विदेश के दिग्गज क्रिकेटरों का जमवाड़ा अब यहां लगना शुरू हो गया है। जिससे मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बताया गया कि क्रिकेट स्टेडियम में एक हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

Advertisment
cricket Road Safety World Series safety Road Safety World Series 2022 cricket legends cricket legends matches cricket live stream icc cricket raipur road safety world series cricket tournament road safety cricket tournament road safety cricket tournament raipur road safety tournament road safety tournament cricket in raipur road safety world series cricket tournament road safety world series cricket tournament raipur t20 cricket wicket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें